Site icon Monday Morning News Network

जेपी नड्डा ने बर्द्धमान में जनसभा को किया संबोधित

बर्द्धमान । पूर्व बर्द्धमान जिले के कटवा शहर स्थित जगदानंदपुर गाँव में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया। जहाँ स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करने के बाद उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर स्पष्ट है कि ममता का जाना तय है। और बीजेपी को आना निश्चित है। जिस तरह से बंगाल की जनता, नेता, मंत्री स्वागत दे रहे हैं। हम निश्चित है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में भाजपा सत्ता में आएगी।

उन्होंने जमकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। मोदी सरकार को तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने कृषि और किसानों के लिए 6 गुना बजट बढ़ाया है। वर्ष 2013 2014 में कृषि के लिए बजट 22,000 करोड़ रुपये था। आज यह बढकर 1,34,000 करोड़ रुपए है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस की पैर के नीचे की मिट्टी के खिसक गई है। नए कृषि कानून कृषकों को स्वाधीनता देगी। मंच से कृषक सुरक्षा अभियान की सूचना की।


संवादाता, रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: जनवरी 9th, 2021 by Durgapur Correspondent