Site icon Monday Morning News Network

विजनलाइफ मानवाधिकार फाउंडेशन के सेमिनार में कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों और ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान

पांडवेश्वर। स्वयंसेवी संस्था विजनलाइफ मानवाधिकार फाउंडेशन की ओर से रविवार को तिलाबोनी के मांझी पड़ा में आयोजित सेमिनार में कोरोना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों और ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित करने के साथ सक्रिय सदस्यों को शपथ दिलाई गयी और नये कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का सुभारभ बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी मोहपात्रा , लाउदोहा थाना के पलाश मंडल , विजनलाइफ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, बंगाल के अध्यक्ष अमरेश सिंह , राज्य सचिव सुकुमार बर्नवाल बर्द्धमान जिला अध्यक्ष एमडी चांद समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया , स्कूल के छात्राओं ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक बंकोला क्षेत्र ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था’बी’ जोनलाइफ की पहचान अपनी सेवा भावना के साथ कोरोना काल में लोगों को जागरूक करके उनको कोरोना से बचाव की जानकारी देने के साथ अपनी सेवा भावना को जिस तरह से दर्शा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है ,जीएम ने ‘बी’ जोनलाइफ की उज्ववल भविष्य की कामना भी किया।’बी’ जोनलाइफ के कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के सभी सक्रिय सदस्यों के बदौलत ही आगे बढ़ने की बात कही और कोरोना काल समेत अन्य अवसरों पर अपनी सेवा भावना का जिक्र किया।

इस अवसर पर 12 पत्रकारों , 20 ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया जिसमें ‘बी’ जोनलाइफ का प्रशस्ति पत्र और फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर धर्मेंद्र दुसाद ,सागर मलिक ,राजेश मुखर्जी ,विनय पोद्दार, दिली रावत ,नागमणि सिंह, रूपक प्रसाद ,शिवनरायन ,प्रवीण, राजेश ,गुड्ड ,दीपचंद ,अजरुद्दीन ,बलराम ,अजीजुल ,धीरज ठाकुर ,राजेश बर्नवाल ,रजत ,सन्नी सिंह ,कादिर समेत समेत सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 18th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent