जामुड़िया के दिग्गज भाजपा नेता शह सांसद प्रतनिधि संतोष सिंह के एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्हें विधानसभा चुनाव में उममीदवार नहीं बनाए जाने पर उनकी नाराजगी उभर कर सामने आई थी। जहाँ उन्होंने स्वयं को बाग का माली बताया था। लेकिन आज जामुड़िया इलाके के 10 नांबर वार्ड में उन्हें जोर शोर से जनसंपर्क करते, दीवार लेखन करते हुए और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए देखा गया।
उनसे इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी अपनी जगह है और मेरा कार्य अपनी जगह है। मैं भाजपा को अपना परिवार समझता हूँ और भाजपा से प्यार करता हूँ। परिवार में नाराज़ होना अपनी बात को रखना आम बात है।लेकिन मैं भाजपा का सिपाही हूँ उम्मीदवार कोई भी हो मैं भाजपा के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा।
जामुड़िया जो कभी लाल दुर्ग हुआ करता था। वहाँ एक माली की तरह सींच कर हमने पिछले लोक सभा चुनाव में इसे भगँवा दुर्ग में तब्दील कर दिया है। और करीब इस लाल दुर्ग में भी करीब बीस हजार वोटो से भाजपा को बढ़त दिलवाने का काम किया है। जामुड़िया विधान सभा से हम इस बार इससे भी कई गुना अधिक वोटों से विजय प्राप्त करेंगे। यह हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत ,लगन और जनता के विश्वास से ही संभव है।
कन्हैया कुमार राम