लोयाबाद 17 दिनों से बन्द बाँसजोड़ा डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम संयुक्त मोर्चा चालू नहीं होने देगा। मजदूरों को 26 दिनों से कम मजदूरी किसी भी कीमत में मंजूर नहीं है,
शिव मंदिर में संयुक्त मोर्चा के मजदूर जमा हुए
मंगलवार को शिव मंदिर में संयुक्त मोर्चा के मजदूर जमा हुए संयुक्त मोर्चा में जमस कुंती व बच्चा गूट झामुमो, मासस, आजसु, कॉंग्रेस इंटक शामिल लोगों ने, कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रामशंकर महतो व शंकर तूरी की अगुवाई में जमकर नारेबाज़ी
कहा दो महीने तक 20 दिनों की हजारी पर करार हुआ,अब कम्पनी करार से मुकर रही है। ज्ञात हो कि करीब चार माह पूर्व कम्पनी वर्क की कमी का हवाला देकर 26 दिन काम देने पर असहमति जताया, फिर संयुक्त मोर्चा द्वारा हुई वार्ता में केवल दो महीने तक 20 दिन काम व हाजरी पर सहमति बनी, फिर कम्पनी जगह कमी का हवाला देकर खुद ही उत्पादन बन्द कर दिया। अब कम्पनी काम चालू करने के संकेत दिया है। जिसका संयुक्त मोर्चा विरोध करना शुरू कर दिया है। राजू रावानी, विनोद पासवान, कोकिल महतो,पवन महतो, ध्रुव महतो,बैजनाथ सिंह, कमाल अंसारी, राजू महतो, अमित साहनी, कृष्णा तुरी,प्रेम राजभर, बबलू अंसारी आदि मौजूद थे।
बताया जाता है कि काम कर रही डेको कम्पनी में करीब 265 मजदूर है। और इस समय संयुक्त मोर्चा के पक्ष में 80 मजदूर ही शामिल है।