Site icon Monday Morning News Network

जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा के जज्बे को सलाम हर घर में शिक्षा का अलख जगाने का उनकी है दिली तमन्ना

धनबाद/कतरास। जहाँ एक ओर पुलिस को देख कर मासूम बच्चे भयभीत हो जाते हैं वहीं जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा बच्चों के मन से इस भय दूर कर पुलिस का एक अनोखा चेहरा दिखाने का प्रयास कर रहे है। 2019 बेंच के पुलिस अधिकारी जोगता थानेदार पंकज बर्मा अपने ब्यस्तम समय से भी कुछ पल निकालकर स्कुली बच्चों को निःशुल्क अच्छी तालीम देने में लगे हैं।

वे नियमित रूप से पुलिस यूनिफॉर्म में सिजुआ के मोदीडीह बालिका उच्च विद्यालय में जाकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुऐ छात्रों को गणित पढ़ा रहे है। थाना प्रभारी के पढ़ाने की सैली से बच्चीयो के चेहरे पर खुशी झलकती है। विद्यालय की बच्चीयाँ थाना प्रभारी के समझाने की तौर तरीकों से काफी प्रभावित हैं। बच्चीयाँ अब पुलिस से डरने के बजाय उनसे ज्ञान अर्जित करने में लगी हैं। पढ़ाने के दौरान थानेदार के आँखों में समाज के प्रति कुछ अच्छा कर दिखाने की लग्न दिखाई देती है।

थानेदार को शिक्षक की भूमिका में देखकर बच्चे व आम खास सभी वर्ग लोग उनकी प्रशंसा करते ओर उनके जज्बे को सभी सलाम करते नहीं थक रहे हैं। आवाज संवाददाता राम पांडे से खास बातचीत के दौरान थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि वे मूल रूप से कोडरमा जिले के मरकच्चो के रहने वाले हैं वे बचपन से ही पढ़ाई को बहुत महत्त्व देते थे उनकी दिली इच्छा भी शिक्षा के क्षेत्र में जाना था। वे पुलिस में आने से पूर्व अपना कोचिंग चलाते थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका दिली तमन्ना है कि हर घर में शिक्षा का अलख जगे ताकि कोई अशिक्षित ना रह जाए। इसलिए उनकी ओर से जितना कुछ हो पा रहा है वे पूरे ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Arun Kumar