Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में पिस्टल के साथ एक युवक पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा धनबाद डी एस पी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी

धनबाद – आचार संहिता लगने के पश्चात कोयलाँचल में हथियार पकड़ने का यह पहला मामला – सिंदरी एसडीपीओ ( भूपेंद्र प्रसाद राउत )

जोड़ापोखर थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि जामाडोबा चेकपोस्ट के समीप मंगलवार को अपराध नियंत्रण को सड़क पर कि जा रही जांच के दौरान जोड़ापोखर थाना के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश प्रकाश सिन्हा द्वारा पुलिस बल के साथ एक बाइक सवार अर्जुन कुमार नामक युवक को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि भागा रेलवे स्टेशन निवासी धीरज राम नामक युवक भागने में सफल रहे है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अर्जुन के निशानदेही पर फरार धीरज कि गिरफ्तारी को उसके ठिकानों पर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। आचार संहिता लगने के बाद पुरे जिले में हथियार पकड़ने कि यह पहला मामला है। प्रशासन सिंदरी अनुमंडल में शांति व भयमुक्त चुनाव कराने को पुलिस हर स्तर पर जांच कि कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जामाडोबा चेकपोस्ट पर थाना प्रभारी द्वारा अनि हरेराम सिंह तथा आरक्षी सोनू कुमार के साथ वाहनों कि जांच करने के दौरान एक मॉडीफाइड बाइक सवार को रोकने पर बाइक सवार तेजी से भागने के क्रम में गिर पड़ा। पुलिस तुरंत पीछा किया तभी भागा रेलवे स्टेशन के रहनेवाला धीरज कुमार भागने लगा । इसी क्रम में पुलिस ने अर्जुन को पकड़कर तलासी लेने पर उसके कमर से 7.65 एमएम का एक पिस्टल जब्त किया है । अर्जुन भी भागा स्टेशन रोड का ही रहनेवाला है । अर्जुन पुलिस को बताया कि पिस्टल का गोली और मेग्जीन धीरज राम के पास था। पुलिस कि कार्रवाई से आपराधिक प्रवृति के लोगों में हड़कंप मच गया है वहीँ पुलिस की टीम अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैँ

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: मार्च 27th, 2024 by Arun Kumar