Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल जितपुर कोलयरी में लोहा चोरों ने बोला धावा सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी स्टोर में रविवार की देर रात को अपराधियों का एक दल ने धावा बोलकर लौह सामग्री लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोहा चोरों का मुस्तैदी के साथ विरोध कर चोरों के मंसूबे को विफल कर दिया हैं। घटना के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक चोर को धर दबोचा था जिसके उपरांत पकड़ा गया चोर के अन्य साथियों ने पिस्टल का भय दिखाकर अपने साथी चोर को सुरक्षाकर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर भागने में सफल हो गए हैं । घटना के बाद तथा कोलियरी क्षेत्रों में आए दिन दिनदहाड़े चोरों की बढ़ती आतंक के कारण सुरक्षाकर्मियों में दहशत व्याप्त हैं। बताया जाता है कि रविवार होने के चलते कोलियरी में छुट्टी रहने के चलते सिर्फ आपातकालीन सेवा के कर्मी ही ड्यूटी में तैनात थे। जिसमें चार सुरक्षाकर्मी स्टोर की सुरक्षा में ड्यूटी में लगे थे। कोलियरी का क्षेत्र सुनसान देखकर लोहा चोरों के दल ने स्टोर में धावा बोलकर सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना कर स्टोर से लौह सामग्री की चोरी कर बाहर जंगल में जमा करने लगा था । इस दौरान राजेश नामक सुरक्षा कर्मी ने एक चोर को मौका पाकर पकड़ लिया। जिसे अन्य चोरों ने अपने साथी को छुडाकर चोरी किए लौह सामग्री को छोड़कर फरार हो गया है। कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी बीबी पाण्डेय ने कहा की चोर स्टोर में लौह सामग्री को चोरी कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते चोरी होने से समान बच गया है। एक चोर भी पकड़ा गया था मगर उसके साथी उसे छुडाकर लें गए है। घटना के बाद एहतियात बरती जा रही हैं।

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Last updated: जुलाई 17th, 2023 by Arun Kumar