Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा में अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद पुलिस मामले की जाँच में जुटी

*जामाडोबा सड़क पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी*

जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा अंबेडकर चौक के समीप सड़क पर शुक्रवार की रात को सुबह तीन बजे के लगभग एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से जोरापोखर पुलिस महकमा में सरगर्मी फैल गई । मामले की जानकारी पुलिस गश्ती दल से मिलने के बाद आनन फानन में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर जामाडोबा टाटा अस्पताल में ठंडा घर में रखवाया । शव की शिनाख्त को पुलिस ने शव का फोटो इंटरनेट एवं व्हाट्स एप पर डाला है। शव के शरीर पर कई जख्म मिले है जिसको देखने से लगता है कि मृतक किसी दुर्घटना के शिकार हुए है,जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । शव के शरीर पर जख्म को देखने से लोगो में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के साथ कोई और हो सकता है,जो घटना दुर्घटना में मृतक के मरने के बाद डर से उसके शव को छोड़कर भाग गया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद दुर्घटना का कारण का पता चल सकता है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: मार्च 8th, 2025 by Arun Kumar