Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोभा में लोहा लदा एक पिक अप भेन की हुई जब्ती

जोड़ापोखर लोहा लदा हुआ वाहन की हुई जब्ती,

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी 407 भेन संख्या जे एच् 10 सी ऐल 2399 में चोरी का अवैध लोहा लदा था जिसे की जोड़ापोखर के थाना प्रभारी राजदेव सिंह के द्वारा जब्त किया गया हैँ वहीँ वाहन चालक व खलासी भागने में सफल रहे जबकि लोहा लदा वाहन भौरा की ओर से आई थी और पुटकी की ओर जाने वाली थीं, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। सवाल उठना लाजिमी हैं कि बीसीसीएल कम्पनी की समान की रखवाली करने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ जवान के कंधों पर है। और भौरा में एक चेक पोस्ट भी बनाया गया है, जहां पर जवान प्रति घंटे तैनात रहते है तो लोहा से लदा वाहन कैसे सड़क मार्ग से निकल गया है।इससे तो यह प्रतीत होता हैँ कि पूर्व में भी ना जाने और भी बी सी सी एल कम्पनी के लोहा,व कोयला से लदा वाहन सड़क मार्ग से गुजर गए होंगे।इस मामले में जोड़ापोखर के थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि लोहा लदा वाहन को जब्त किया गया है, जबकि चालक और खलासी फरार हो गए हैं, मामला को दर्ज कर और जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी बाहरहाल मामला जो भी हो किन्तु बी सी सी एल प्रबंधन को अपने सामान की सुरक्षा के प्रति ध्यान देने की जरुरत हैँ अन्यथा वो दिन दूर नहीं ज़ब इसकी सम्पति ऐसे ही गायब होती रहेगी

Last updated: फ़रवरी 20th, 2023 by Arun Kumar