Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिग्वाडीह डिस्पेंसरी में तैनात सुरक्षा गॉर्ड को अपराधियों ने मारकर किया घायल

झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की देर रात डिगवाडीह डिस्पेंसरी ड्यूटी में तैनात एसआईएस सुरक्षा गार्ड राम बाबू कुमार को अपराधियों ने हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद सुरक्षा बल की टीम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घायल राम कुमार का जामाडोबा अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है।वहीँ घटना कि सूचना जोड़ापोखर पुलिस को देकर सुरक्षा की मांग की गयी है । बताया जा रहा है कि छह से सात की संख्या में आए अपराधियों ने डिगवाडीह डिस्पेंसरी में लूट के इरादे से धावा बोल दिया ।जबकि तैनात सुरक्षा गार्ड ने अपराधियों को देख शोर मचाते हुए विरोध किया। शोर सुनकर मुहल्ले को लोग जमा होने लगे। लोगों को आते देख अपराधकर्मियों ने आक्रोश में आकर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसके सिर के नीचे फट गया। सुरक्षा गार्ड ने तत्काल कंट्रोल रूम को खबर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के आने के पहले सारे अपराधी भाग निकले इस मामले को लेकर कॉलोनी में रहने वाले कर्मी एवं लोगो ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। आए दिन बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है।पुलिस प्रशासन भी सही पुर्वक गस्त नहीं करती हैं जबकि आए दिन इस तरह की घटना हो रही हैं अगर समय रहते नहीं सुधार हुआ तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Last updated: जुलाई 30th, 2023 by Arun Kumar