Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर — मृतक सामिद खान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग को किया अवरुद्ध पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

झरिया। भागा रेलवे गेट के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में समीद खान कि हुई मौत के दुसरे दिन शनिवार को मुआवजा कि मांग को लेकर लोगों ने फुसबंगला चौक को जाम कर दिया। चौक के समीप सिंदरी झरिया कि मुख्य सड़क के जाम हो जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर महिलाओं के धरना पर बैठ जाने तथा आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए जोड़ापोखर थानेदार बिनोद उरांव ने स्थिति से निबटने को आसपास थानों एवं जिला से बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल को मांगकर मौके पर तैनात किया गया। अंततः जोरापोखर थाना में मुआवजा के मुद्दे पर वार्ता के लिए बैठक हुई। बैठक मे थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने भागा रेलवे रैक के ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के भाई विनय सिंह कि आंदोलनकारियों से वार्ता कराया। वार्ता में लोजपा नेता बेलाल खान , एवं कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने ट्रांसपोर्टर को घटना के लिए दोषी ठहराते हुए मृतक के परिजन के लिए सड़क दुर्घटना में मुआवजा को जिले में पारित प्रावधान के तहत 15 लाख मुआवजा देने कि मांग किया। ट्रांसपोर्टर विनय सिंह ने आंदोलकारियों से दो लाख मुआवजा देने कि बात कही। आंदोलनकारी भड़कते हुए 15 लाख मुआवजा लेने पर अड़े रहे जिसके कारण वार्ता विफल हो गई। वार्ता विफल होने के बाद लोगों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने को पुलिस को सौंप कर सड़क आंदोलन को छह घंटा बाद समाप्त कर आंदोलन को भागा रेलवे स्टेशन में शिफ्ट कर दिया। आंदोलनकारियों ने भागा स्टेशन में पर्याप्त मुआवजा मिलने तक रेलवे रैक लोडिंग तथा अनलोडिंग कार्य को विरोध करते हुए रोक दिया है। रैक लोडिंग प्रभावित होने पर रेलवे को होनेवाली नुकशान को देखते हुए मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को तैनात किया गया हैं जहां आंदोलन को खत्म कराने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।
. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .
दुर्घटना वाली ट्रक सारे कागजात है फेल. .. .. .
भागा स्टेशन में सीमेंट ढुलाई में लगी जिस ट्रक के चपेट में आने से समीद कि दर्दनाक मौत हुई है उस ट्रक का मालिकाना हक छोड़कर सारा कागजात फेल बताए जा रहे हैं। कागजातों के फेल रहने के बाद भी ट्रांसपोर्टिंग में लगी उक्त ट्रक से किस परिस्थिति में माल ढुलाई कार्य में ट्रांसपोर्टर द्वारा इस्तमाल करने के मंसूबे पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार को राजस्व के रूप में चुना लगाने कि नेताओं ने रेलवे अधिकारियों से तथा डीटीओ से जांच कराने कि मांग किया गया।

. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .. .
सड़कजाम में फंसे डीसी का काफिला को रवाना कराने में पुलिस के पसीना छूटे. .. .. .

फुसबंगला में झरिया सिंदरी कि मुख्य सड़क जाम होने के दौरान धनबाद डीसी का काफिला सिंदरी जाने के क्रम में सड़क जाम में फंस गया। डीसी कि काफिला को देखकर मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। डीसी के काफिला को रवाना करने में पुलिस कि पसीने छूट गए। इस दौरान बेलाल खान और शमशेर आलम जैसे सरीखे नेताओं ने सूझ बूझ से लोगों को समझाकर डीसी के काफिला को रवाना कराया गया। इस दौरान भौंरा ओपी प्रभारी की आंदोलनकारियों से जमकर नोकझोंक भी हुई है।वहीँ आंदोलनकारी मौके पर डटे हुए हैँ जबकि कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैँ

संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Last updated: अगस्त 26th, 2023 by Arun Kumar