Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर के जितपुर में उत्पाद की छापेमारी बड़े पैमाने पे अवैध महुआ की शराब भट्टी ध्वस्त किया गया महुआ बनाने वाले अवैध कारोबारियों में हड़कंप

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर ग्राउंड के समीप आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर अवकारी विभाग ने छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ और 15 ड्रम शराब जब्त कर नष्ट किया गया. विभाग को सूचना थी कि इस क्षेत्र में कई लोग महुआ से अवैध शराब चुआने का काम कर रहे है. उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी कर प्लास्टिक के पंद्रह ड्रम में भरकर रखे 1000 किलो से अधिक जावा महुआ को जब्त कर नष्ट कर दिया. करीब डेढ़ हजार लीटर शराब भी नष्ट कर दी गई. शराब की दो भट्ठियों को ध्वस्त किया गया वहीँ पुलिस क‌ई उपकरण भी अपने साथ ले गई . स्थानीय लोगो ने कहा कि लगातार छापेमारी से इस कारोबार पर अंकुश को लगाया जा सकता है. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन कौशल ने बताया कि संलिप्त लोगों को पहचान की जा रही हैँ उसके बाद एफआईआर दर्ज होगी. पहले भी कई मामले दर्ज किये गए है. छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर महेश कुमार दास और कुंदन कौशल, एवं कई सिपाही भी शामिल थे.

Last updated: जुलाई 24th, 2022 by Arun Kumar