Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर — डिग्वाडीह स्तिथ न्यू एंजेलस स्कूल का 18 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

जोड़ापोखर । डिगवाडीह स्थित न्यू एन्जेल्स होम स्कूल में आज विद्यालय के 18वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर और प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने स्कूल के संस्थापक स्वo शब्बीर अख्तर को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिए। प्राचार्य मो आफताब आलम ने स्कूल के 18 साल का सफर का बयान करते हुए सभी अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके सहयोग का ही नतीजा है कि आज स्कूल इस मुकाम पर है। आगे भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हैं ।
स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के बीच रंग भरो प्रतियोगिता, क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता, स्पून एंड बॉल रेस, सुई धागा रेस और फ्रॉग रेस कराया गया, जिसमें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शित किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अरमिश, साइमा, बिन्दु, इफ्तेखार, उत्तम, विकाश, सोनू , संजीव, नियाज़ , किस्कु, सगीर, ज़ैनब, ज्योति, बबली और स्कूल के समस्त शिक्षक की भूमिका सराहनीय रही।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: दिसम्बर 19th, 2023 by Arun Kumar