Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर, भागा रेलवे स्टेशन के पास जी आर पी( ए एस आई) की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत

भागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से जी आर पी पुलिस के ए एस आई की कटकर हुई दर्दनाक मौत,

झरिया,भागा के रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से जीआरपी के एएसआई 45 वर्षीय बबलू पाठक की हुई दर्दनाक मौत । वहीँ दो भागों में कटा हुआ सर धड़ से अलग हो गया था । जबकि स्थानीय लोगों ने इसे आत्महत्या बताया है। मौके पर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह , एवं जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। धनबाद रेलवे के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के आने के बाद ही निर्णय लिया जायेगा।
वहीं रेलवे पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र हांसदा एवं महासचिव नवल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर रेलवे प्रशासन से मांग की है कि मृतक को मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी दिया जाये। जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
मृतक बबलू पाठक मूलत: रोहतास जिले बिहार के रहने वाले थे । उनके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई हैँ वहीँ
भागा जीआरपी ने रेलवे ट्रेक से बबलू का शव हटा कर अपने कब्जे में ले लिया है । जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैँ वहीँ मृतक के पूरा परिवार एवं उच्च अधिकारियों के आने के बाद ही दाह सांस्कार किया जाएगा इस तरह की घटना काफी दुखदाई होती हैँ और तब जब मरने वाला का उम्र ज्यादा ना हो अब यह तो जाँच का विषय हैँ कि यह आत्महत्या हैँ या मृतक स्वयं मालगाड़ी की चपेट में आ गए और इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई,

संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: दिसम्बर 30th, 2022 by Arun Kumar