Site icon Monday Morning News Network

जोड़ापोखर – बी सी सी एल के आवास पर अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट पुलिस घटना की जाँच में जुटी

जोड़ापोखर – बीसीसीएल के जियलगोड़ा पुराना अस्पताल के एक आवास पर अवैध कब्जा को लेकर पूर्व पार्षद विनय रजवार एवं अरुण बनर्जी द्वारा बीसीसीएल कर्मी सह जेलगोड़ा अस्पताल में सुरक्षा प्रहरी बिष्णु पद राय एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर शनिवार को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के नेता संतोष पाण्डेय अपने दर्जन भर समर्थकों के साथ मारपीट में घायल विष्णु राय के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल पहुंचकर हाल चाल जाना।वहीँ पाण्डेय ने कहा कि बच्चा गुट हमेशा ही मजदूरों के दुःख सुख में चट्टान कि तरह खड़ा रहती है। इस मामले में भी हमलोग मजदूर के साथ है। उन्होंने कहा कि विष्णु पद राय के मामले को लेकर प्रबंधन और पुलिस तत्काल कार्रवाई करे नहीं तो मजदूर का मामला को गंभीरता से ले संयुक्त मोर्चा के तहत आंदोलन किया जाएगा।जबकि संघ के क्षेत्रीय सचिव मृणालकांत सिंह ने कहा कि हमारा संघ मजदूरों के हीतों के लिए कार्य करती है। किसी ने संघ का नाम बदनाम करने को संघ का नाम व बैनर का गलत ढंग से इस्तेमाल कर विष्णु राय के साथ मारपीट किया है। ऐसे लोगों का संघ विरोध करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग करती है। घटना को लेकर जोरापोखर पुलिस द्वारा विनय रजवार व अरुण बनर्जी की खोजबीन की जा रही है । पुलिस ने घायल कर्मी विष्णु पद राय के फर्द ब्यान की शिकायत पर फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नही किया है।

संवाददाता – शमीम हुसैन

Last updated: जनवरी 6th, 2024 by Arun Kumar