Site icon Monday Morning News Network

जॉब फेयर में बारह सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

जॉब फेयर मे शामिल छात्र

शनिवार की सुबह को शहर के माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज में बीआईबीएस के सहयोग से देश-विदेश से बारह कंपनियों को लेकर एक जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जॉब फेयर मेला का मुख्य उद्देश्य अच्छे छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण देकर नौकरी प्रदान करना है। आसनसोल दुर्गापुर से तीस कालेजों के अलावा निजी इंजीनियरिंग कालेजों से भी बारह सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

बीआईबीएस के निर्देशक सुदिप्तो बोस ने बताया कि बर्द्धमान विश्व विद्यालय में भी इस तरह के मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें से 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिला है। देश की नामी ब्रांडो वाली कंपनी सैमसंग, नोकिया, टीसीएस, बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, गोदरेज, एयरटेल जैसी कंपनियों  ने स्टॉल लगा कर छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा लेते हुए वार्तालाप किया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्रतिभा को देखा जा रहा है। चाहे वह इंजीनियरिंग, आईआईटी  व कालेज के है।

कंपनी उन छात्र-छात्राओं को लेगी जिनके पास प्रतिभा के अलावा कुछ कर दिखाने का आत्मविश्वास होगा। कालेज के प्रिंसिपल डॉ.हिलायुद्दिन ने कहा कि इस तरह का जॉब फेयर का आयोजन दुर्गापुर तथा उनके कालेज में प्रथम बार हुआ है। कहा कि आसनसोल दुर्गापुर में कितने कॉलेज हैं, मगर हमारे कॉलेज को चुना गया है। इस फेयर से दुर्गापुर सहित विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं को नौकरी मिलता है, तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। आने वाले दिनों में इस तरह के और भी कार्यक्रम लिया जा सकेगा।

Last updated: दिसम्बर 8th, 2018 by Durgapur Correspondent