Site icon Monday Morning News Network

रोजगार यहाँ नहीं तो कहाँ मिलेगा

नियोजन की मांग करते लोग

सांकतोड़िया -रोजगार के लिए जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण की मांग पर शुक्रवार को कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में सांकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा ईसीएल प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर कांग्रेस के कुल्टी ब्लॉक सचिव बिमान बिहारी मुखर्जी, पजय मसीह, रामकरेश चौबे, जितेंद्र सिंह, आरती केवड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस बीच प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पजय मसीह, रामकरेश चौबे सहित अन्य ने इलाके के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को रोजगार देने की मांग की। कहा कि राष्ट्रीयकरण के समय ईसीएल में श्रमिकों की संख्या 1 लाख से भी अधिक थी। आज यह घटकर60 हजार पहुँच गई है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो श्रमिकों की संख्या भले ही काम हुई है पर उत्पादन में काफी इजाफा हुआ है। ईसीएल का लाभ भी बढ़ा है। फिर भी नई बहाली नहीं कि जा रही है।जबकि नए अधिकारी बहाल किये जा रहे हैं। कहा कि काफी सारे काम ठीके पर करवाया जा रहा है। कहा ईसीएल राष्ट्रीय सम्पति है। अगर रोजगार यहाँ नहीं मिलेगा तो और कहां मिलेगा? वक्ताओं ने इलाके के साक्षर -निरक्षर युवाओं एवं युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ईसीएल में जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। कहा इससे ईसीएल अंतर्गत भी ऑफिस बेयरर, अटेंडेंट आदि के काम पा सकेंगे। साथ ही किसी दूसरी जगहों पर भी काम कर सकेंगे। इसके साथ ही युवा युवतियों को कैजुअल कार्यों में भी नियोजन की मांग वक्ताओं ने की। ताकि कुछ हद तक बेरोजगारी दूर हो सके।इस दौरान ईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया जहाँ से उन्हें साकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया।

Last updated: अप्रैल 20th, 2018 by News Desk