Site icon Monday Morning News Network

दामागोड़िया कोलयरी में जमीन के बदले नौकरी की मांग पर धरना प्रदर्शन

नौकरी की मांग पर धरना प्रदर्शन करते लोग

नौकरी की मांग पर धरना प्रदर्शन करते लोग

बराकर(25/11/2017) :- कल्याणश्वरी चपतोड़िया लैंड लुजर के नेतृत्व में जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसान के परिजनों ने दूसरे दिन भी दामागोड़िया कोलयरी परिसर में धरना किया। जिसमें सचिन गोप,कृष्णा रजवार,राहुल मंडल,विमान दता सहित काफी संख्या में युवक शामिल थे ।

बीसीसीएल प्रबंधन को 72 घंटे का अल्टीमेटम

बीते शुक्रवार से ही नौकरी की मांग को लेकर काफी संख्या में किसान के बेटे धरना पर बैठे हुये है। लैंड लुजर एशोसिएशन की ओर से बीसीसीएल प्रबंधन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बावजूद भी बीसीसीएल प्रबन्धन की ओर से कोई पहल नही किया गया। लैंड लुजर एशोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर रहे साधन गोप,प्रभात मांझी एवं विप्लव मंडल ने बताया कि 72 घंटे पूरा होने के बाद करो या मरो का नारा बुलंद करते हुये बीसीसीएल सीबी एरिया स्थित महाप्रन्धक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी।जिसमें दामागोड़िया कोलयरी के आस पास के सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल होंगे।

अब अपनी जमीनों पर कब्ज़ा करेंगे किसान

दामागोड़िया कोलयरी परिसर में नौकरी की मांग को लेकर धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि यदि 72 घंटे के अंदर मांग पूरा नही किया गया तो जिस-जिस किसान के जमीन पर कोलयरी प्रबंधन कोयले का उत्पादन कर रहा है,वहां पर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर कोलयरी में उत्पादन ठप्प किया जायेगा। जिस किसान के जमीन पर बीसीसीएल प्रबंधन ने सड़कें बनायी है। उसे तोड़ दिया जायेगा। अब किसानों के परिजन नौकरी नही अपनी जमीन पर कब्जा करेंगे। प्रबंधन ने किसानों की मुआवजा और नौकरी दिये बिना उनके जमीन पर उत्पादन करना शूरु कर दिया। बीसीसीएल प्रबंधन ने लैंड लुजर एशोसिएशन के साथ किये गये समझौते का पालन नही किया। अब दामागोड़िया कोलयरी क्षेत्र के बोर्डरा, लालबाजार,लझुमनपुर, सबनपुर के किसान अपनी जमीन को कब्जा करने के लिये करो या मरो नारा के साथ भूख हड़ताल करेंगे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2017 by News Desk