Site icon Monday Morning News Network

जो व्यक्ति मजदूर वर्ग के साथ नहीं वो मेरे किसी काम का नहीं, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह

झरिया : जो वयक्ति मजदूर वर्ग के साथ नहीं वो मेरे किसी काम का नहीं,भाजपा नेत्री रागिनी सिंह,

ठेका मजदूरों ने किया सेल चासनाला अपर सीम खदान के काम को ठप मजदूरों ने कथित भाजपा नेता अभिषेक सिंह पर लगाया आरोप

झरिया, चासनाला सेल के अपर सीम के मजदूरों की समस्या देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह चासनाला सेल पहुंची, जहां मजदूरों के साथ रागिनी सिंह ने वार्ता की। उन्होंने मजदूरों से कहा कि जो मजदूरों के साथ लड़ाई लड़ेगा,वो मजदूरों से नही मुझसे से लड़ाई लड़ेगा। झरिया स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अपर सीम परियोजना चासनाला सेल के कार्यरत दो हजार ठेका मजदूरों ने खदान कार्य को बंद करते हुए एक भाजपा नेता अभिषेक सिंह का विरोध किया और साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया, मजदूरों में बहुत आक्रोश है, प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों ने बताया कि तथाकथित भाजपा नेता अभिषेक सिंह मजदूरों से अवैध पैसा वसूली कर रहा है, विगत दो साल से अपर सीम खदान का काम बंद था जिस कारण मजदूरों की भुखमरी के हालात उत्पन्न हो गई थी ।
किसी तरह से यहाँ के यूनियन नेता और अधिकारियों ने मिलकर मजदूरों के लिए यह अपर सीम खदान को चालू करवाया है, और वो लोग अब खुद खुशी पूर्वक से इस खदान में काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन मजदूरों का कहना है कि एक लोको बाजार के तथाकथित भाजपा नेता अभिषेक सिंह सेल के कुछ अधिकारी मिलकर मजदूरों से पैसा मांग रहे हैं जो की बिल्कुल गलत है वहीँ मजदूरों में उबाल है, उनका कहना है था कि वे लोग अपना जान दे देंगे किंतु इस खदान को बंद नहीं होने देंगे और ना ही अभिषेक सिंह को कोई पैसा देंगे जिसपर रागिनी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जो लोग मजदूर भाई बहन के हितैषी नहीं हैं उनकी वो हमेशा विरोध करती थी करती हैं और करती रहेंगी ।
मजदूरों का शोषण करने वाले चाहे मेरे परिवार का कोई सदस्य क्यों ना हो मैं उनके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी मजदूरों की हक की लड़ाई में मुझे मजदूर हित में जो कुछ भी करना पड़ेगा तो वह मैं अवश्य करूंगी और जब भी मजदूर भाई-बहन मुझे आवाज देंगे वह मुझे वहां पाएंगे उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा की जल्द ही मजदूर भाइयों बहनों को उनका रोजगार पुनः प्राप्त हो इसके लिए उन्हें जहां भी जाना पड़े बात करना पड़े वह इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है वही मजदूरों ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी मजदूर भाई बहन आपके साथ हैं और मजदूर हित में आपकी लड़ाई में हम हर तरह से तैयार है वहीँ इस मौके पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के साथ कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे,

Last updated: अक्टूबर 15th, 2022 by Arun Kumar