Site icon Monday Morning News Network

रामकृष्ण मन्दिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

अजय नदी किनारे स्थित रामकृष्ण मन्दिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर में स्थापित रामकृष्ण परमहंस माता शारदा और स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना करने के बाद सत्संग प्रवचन का रसपान कराते हुए रामकृष्ण मिशन के स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने कहा रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन और वेदांत सोसाइटी की नींव रखकर पूरे विश्व में धर्म का प्रचार किया।

हिन्दुतत्व को लेकर जो व्याख्या रखी थी, उसकी वजह से ही धर्म को लेकर काफी आकर्षन बढ़ा। उन्होंने सभी धर्मों को अपना मानते हुए कहा था कि जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे, यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद ताकतवर समझते हो तुम ताकतवर हो जाओगे। इसलिये स्वयं पर विश्वास करो और आगे बढ़ते चलो और जबतक मंजिल नहीं मिले तब तक रुको नही। इस अभियान में तुमको कठिनाई आयेगी, लेकिन कोई बाधा तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा।

आज उनके अनुयायी करोड़ो में है और उनकी बताये हुए रास्ते पर चलते हुए आज सफलता का डंका बजा रहे है,इसलिए हमलोगों को भी उनकी कथन को अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है, तभी हम स्वामी जी के सपनों को साकार कर सकते है। वार्षिकोत्सव पर भक्तों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य जाँच के साथ मुफ्त औषधि भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ईसीएल के पूर्व महाप्रबंधक और रामकृष्ण परमहंस मन्दिर के संस्थापक सदस्य में से एक पीबी चक्रवर्ती, पूर्व महाप्रबंधक यूनुस अंसारी, वर्तमान महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी, उत्तपल चटर्जी, स्वयंसेवी संस्था के निदेशक दिलीप तुरी, डॉ० कामेश्वर सिंह, सुजीत मज़मुदार, मिथलेश सिंह समेत भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 8th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent