मधुपुर 7 अगस्त। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करों प्रखंड के बदिया पंचायत जुगटोप्पो गाँव मृतका रानी मंझयान के आवास पर पहुँचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मधुपुर विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग दिया और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
झामुमो विधानसभा प्रभारी सह विधायक प्रतिनिधि हाफिज उल हसन ने मृतका रानी मांझीया के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। एवं मृतक परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Last updated: अगस्त 7th, 2020 by