Site icon Monday Morning News Network

जेएमएम ने 6 सूत्री मांगपत्र राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा

धरना प्रदर्शन करते जेएमएम नेतागण

मधुपुर -झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देश पर सोमवार को सभी अनुमंडल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था ।धरना प्रदर्शन के माध्यम से 6 सूत्री मांगपत्र राज्यपाल के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ।धरना स्थल पर पहुँचने से पूर्व झामुमो केंद्रीय समिति उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रिक्शा, ठेला, बैलगाड़ी, साइकिल चलाकर शहर का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुँचे ।

पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि डीजल -पेट्रोल मूल्यवृद्धि, बिजली दर, होल्डिंग टैक्स वृद्धि, से आम जनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है ।किसान अपने खेतों का पटवन भी नहीं कर पा रहे हैं। व्यापारी समूह, मजदूर, किसान कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी, पारा शिक्षक, छात्र आदि सभी आंदोलनरत हैं। राज्य अराजकता की ओर बढ़ रहा है ।फलस्वरूप झारखंड मुक्ति मोर्चा मधुपुर प्रखंड व नगर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से 6 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम भेजा गया.

मांग पत्र में कहा गया है-

1 .पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस कर स्थिर किया जाए। 2 .प्रदेश में कम वर्षा के कारण जहाँ मात्र औसतन 40% की रोपनी हो पाई है आज रोपाई भी वर्षा नहीं होने के कारण आधा मर रहा है ।अतः सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर अविलंब वैकल्पिक खेती सिंचाई व पटवन हेतु उपाय किए जाएं । 3. रसोई गैस के दाम में हो रहे लगातार वृद्धि पर अंकुश लगाया जाए। ताकि गरीब गुरबा कम से कम रसोई गैस का उपयोग कर सके। 4 .बिजली दर होल्डिंग टैक्स की बढ़ती दर का पुनः मूल्यांकन कर वृद्धि को कम किया जाए ।ताकि उद्योग धंधे को बढ़ावा मिले तथा गरीब परिवार अपने आमदनी के हिसाब से बिल का भुगतान सुलभ तरीके से कर सके। 5 .पारा शिक्षकों के सभी जायज मांगों को स्वीकार कर उन्हें स्थायीकरण किया जाए एवं तत्काल स्कूल मर्ज को रोका जाए। 6. अनुसूचित जाति जनजाति समुदायों को शुरू से प्राप्त अधिकार एवं सुरक्षा कवच से छेड़छाड़ बंद किया जाए ।जिससे कि समाज में सदभावना बनी रहे.

मौके पर लतिका मुरमू ,जियाउलहक टार्जन, आबू तालिब अंसारी ,प्रकाश मंडल, फैयाज अहमद ,दिलीप जायसवाल ,मुरारी पांडे, अल्ताफ हुसैन ,मोहम्मद फेंकु,कैलाश दास ,बबलू अंसारी, मोहम्मद समीर ,नौशाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2018 by Ram Jha