Site icon Monday Morning News Network

जेएमएम ने रोजगार को लेकर वासुदेवपुर कोलियरी का चक्का जाम किया

लोयाबाद। नियोजन सहित अन्य माँगो को लेकर जेएमएम द्वारा सोमवार को वासुदेवपुर कोलियरी डंप में चलने वाली शीला ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य का अनिश्चितकालिन चक्का जाम कर दिया गया।

जेएमएम समर्थकों ने हाइवा और पेलोडेर को बैरंग वापस किया

जेएमएम समर्थक सुबह करीब आठ बजे ही कोलियरी डंप में पहुँच गए और वहाँ लोडिंग करने आए ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के पेलोडर व हाइवा को बैरंग वापस लौटा दिया।सैकड़ो की संख्या में समर्थक बने धरनास्थल पर एकजुट हो गए और ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे।चक्का जाम आंदोलन में मुख्य रूप से जेएमएम के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टूडू उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टुडू ने कहा कि वासुदेवपुर कोलियरी डंप में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन को बार-बार आवेदन देने के बावजूद उनके द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं कि गई। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की हठधर्मिता से बाध्य होकर चक्का जाम आंदोलन किया गया।उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के भारी वाहनों के चलने से लोगों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी प्रबंधन स्थानीय प्रभावित बेरोजगारों को नियोजन नहीं दे देती तब तक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का चक्का जाम रहेगा। इस दौरान प्रबंधन द्वारा आंदोलनकारियो से वार्ता की कोई पहल नहीं कि गई जिस कारण चक्का जाम आंदोलन जारी है।

दिशोम गुरू का मनाया जन्मदिन

कार्यक्रम के दौरान जेएमएम समर्थकों ने केक काटकर दिशोम गुरू शिबू सोरेन का 77 वाँ जन्मदिन भी मनाया। चक्का जाम आंदोलन में सोनू खान, विशाल पासवान, सावन चौहान, राजन पासवान, अजय स्वर्णकार ,मुकेश गुप्ता, अनिल उरांव, मनोज रवानी, अनिल पासवान, अशोक यादव, सुरेंद्र चौहान, प्रकाश वर्मा, प्रिंस सिंह, श्याम पंडित आदि शामिल थे।

Last updated: जनवरी 11th, 2021 by Pappu Ahmad