सिंदरी के मनोहरटांड में जेएमएम के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ग्रामीणों से मिले एवं उनके समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को स्थानीय समस्याओं जैसे सड़क, पानी की समस्या, जर्जरग्रस्त मांझीथान से लेकर बेरोजगारी तक हर तरह की समस्या से रूबरू कराया। इस दौरान साथ में केंद्रीय सदस्य सुखलाल मरांडी, जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, नरेश टुडू, जगदीश हेम्ब्रम, सुमित सोरेन, फागु प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
Last updated: नवम्बर 29th, 2020 by