Site icon Monday Morning News Network

रैयतों से मिले एवं उनके समस्याओं से अवगत हुए झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू

जिलाध्यक्ष रमेश टुडू बाघमारा प्रखंड अंतर्गत छोटा नगरी पंचायत के रैयतों से मिले एवं उनके समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने अपना जमीन बीआरएस के तहत बीसीसीएल को देने के बाद भी उनके गाँव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधा बीसीसीएल द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत कराया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द इन समस्याओं को लेकर डीसी धनबाद एवं संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनके समस्या का निष्पादन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रति लाल टुडू, जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, जिला कार्यकरणी सदस्य अजय रवानी, जेसीएम केंद्रीय सह-सचिव मनोज रवानी, जेसीएम जिलाध्यक्ष समीर रवानी, मुखराम रवानी, होरिल रवानी, धर्मेंद्र रवानी, जबाहररवानी, नंदलाल रवानी, सितम रवानी, मनोज रवानी एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by Arun Kumar