सरना/आदिवासी कोड के झारखंड विधानसभा से पास होने पर झामुमो जिला समिति द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर आम जनता के बीच मिठाइयाँ बाँटकर एवं पारंपरिक नाच-गान के साथ खुशी का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जश्न का नेतृत्व कर रहे झामुमो धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि आज का दिन झारखण्ड वासियों के लिए यादगार दिन रहेगा। वर्षों से झारखंड के आदिवासी समुदाय द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से सरना/आदिवासी कोड लागू करने का निरन्तर अपील हो रहा था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मौजूदा झारखंड सरकार द्वारा सरना कोड को विधानसभा में मंजुरी के बाद वर्षों के मांग को आखिर विराम लगा।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के पहल से आज यह खुशी रंग लाया है। पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय को महज एक वोट बैंक ही समझा गया। वर्त्तमान राज्य सरकार ने अपने वादे को पूर्ण कर आदिवासियत को जिंदा रखने का काम किया हैं।
उन्होंने महागठबंधन के साथियों के साथ धनबाद झामुमो जिला समिति ने दुमका व बेरमो के उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों बसंत सोरेन एवं जय मंगल सिंह की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोड़ कर खुशी जग-जाहिर किया।
इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो नेता अमितेष सहाय, पवन महतो, सुख लाल मरांडी, युद्धेश्वर सिंह, अमान अंसारी, अरुनव सरकार, रति लाल टुडू, मुकेश सिंह, हेमंत सोरेन, राजेंद्र किस्कू, अख्तर अंसारी, भोला मंडल, स्वपन बनर्जी, अजमूल अंसारी, गिरीलाल किस्कू, सुमन चक्रवर्ती, कल्याण भट्टाचार्य, समीर रवानी सहित सैंकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। महागठबंधन के तरफ से कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, रवीन्द्र वर्मा, बी के सिंह, शमशेर आलम, जावेद राजा, मनोज हांडी, राजू सिंह, सुमित अरोड़ा सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता उपस्थित थे।