Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग में रोजगार दिलाने के लिए झामुमो ने भी दावेदारी ठोकी

लोयाबाद। कनकनी में आने वाली नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए झामुमो ने भी दावेदारी ठोक दी है। शुक्रवार को कनकनी में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा कि कनकनी में रैयतो, विस्थापितोंव बेरोजगारों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

एक ही पार्टी द्वारा अलग अलग प्रेस वार्ता क्षेत्र में चर्चा का विषय

बताते चलें की इसके पूर्व झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान ने भी प्रेस वार्ता कर रैयतो, स्थानीय बेरोजगार को उनका हक दिलाने के लिए कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी थी।एक ही पार्टी द्वारा अलग अलग प्रेस वार्ता करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग इसे पार्टी में अंदरूनी मतभेद बता रहे है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टुडू ने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कनकनी बस्ती,सेन्द्रा बस्ती के रैयतों को उनका हक दिए बीना कनकनी में आउटसोर्सिंग कंपनी शुरू नहीं होने दिया जाएगा। यह युगेश बाबु की धरती है और युगेश बाबु अपने समय के मजदूर ,शोषित पीड़ित ,गरीब गुरबा के मसीहा थे ,आज उनका हमारे बीच नहीं होने की कमी सभी के खल रही है । उनके बसाये गये धरोहर को किसी कीमत पर असंवैधानिक प्रक्रिया से उजड़ने नहीं दिया जायेगा ।

टुडू ने कहा कि विगत कुछ माह पहले सिजुआ एरिया प्रबंधन व रामअवतार आउटसोर्सिंग प्रबंधन को आठ सूत्री मांग पत्र कनकनी सेन्द्रा विस्थापितों का हित साधते हुये दिया गया था परंतु सिजुआ एरिया प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण झामुमो से अब तक कोई वार्ता नहीं कि गई। यदी सिजुआ एरिया प्रबंधन परियोजना प्रभावितों को मिलने वाला वाजिब हक मुआवजा , पुनर्वास और सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं करेगी तो झामुमो सिजुआ क्षेत्र के अन्तर्गत उग्र और चरणबद्ध आन्दोलन को बाध्य होगी जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी । सिजुआ एरिया प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुये कहा युगेश बाबु के द्वारा तात्कालीन समय में केन्द्रीय अस्पताल लोयाबाद एवं स्थानीय थाना लोयाबाद का निर्माण करवाया गया था उस समय के लोग इसी अस्पताल में अपना ईलाज करवाते थे परंतु जान बुझकर केवल कोयला दोहन के उद्देश्य से प्रबंधन ऐसे ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट करना चाह रही है, झामुमो ऐसा होने नहीं देगी।

प्रेस वार्ता में राॅकी चौरसिया, सावन चौहान, अनवर मुखिया, सुरेंद्र चौहान, राहुल पासवान, मंटू महतो, गुड्डू चौहान, प्रकाश वर्मा, रौनक सिन्हा आदि शामिल थे।

Last updated: अगस्त 6th, 2021 by Pappu Ahmad