Site icon Monday Morning News Network

गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में विधायक ने राधा-गोविन्द मंदिर के लिए पांच लाख अनुदान की घोषणा की

पांडेश्वर । यदुवंशी समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह का आयोजन क्षेत्रीय अधिकारी क्लब पांडेश्वर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विधायक जितेंद्र तिवारी। इस आयोजन में उपस्थित होकर उन्होंने स्वयं को धन्य बताया। साथ ही राधा-गोविन्द मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा और उसके लिए पाँच लाख अनुदान देने की भी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष नवनिर्मित राधा-गोविन्द मंदिर में ही गोवर्धन पूजा मनाएंगे।

विधायक जितेंद्र तिवारीने कहा कि आपसी भाईचारा और समाज मेंएकजुटता रखने से हम सबकुछ हासिल कर सकते हैं। जिसनेएक अंगुली पर गोबर्धन पर्वत को उठाकर पूरे समाज की रक्षा की थी उस कृष्ण को हमलोग अपना भगवान मानते है और उनकेकहे हुए शब्द का अनुसरण करते हियँ।

आज इस गोबर्धन पूजा समारोह में आकर में भी धन्य हो गया हूँ , आपलोगों और पांडेश्वर की जनता का आशीर्वाद मिलता रहे यही चाहत है और राधा गोबिंद का मंदिर बने यह कामना करता हूँ। आपलोग जमीन चयन करें मेरे तरफ से 5 लाख की राशि मन्दिर निर्माण के लिये दी जाएगी। विधायक की इस घोषणा पर पूरा हाल जितेंद्र तिवारी जिन्दाबाद के नारेसे गूंजउठा।

विधायक ने कहा कि दस दिनों के अंदर मन्दिर का कार्य शुरू करने के लिये 1 लाख की दे दी जायेगी और जैसे-जैसे कार्य बढ़ेगा दो किश्तों में 4 लाख दे दी जायेगी। अगले वर्ष उसी मन्दिर प्रागण से ही गोबर्धन पूजा की शुभारंभ होगी ।

इससे पहले जुलूस के रूप ने यदुवंशीसमाज के लोगों ने जुलूस निकाल कर पांडेश्वर मोड़ में पहुँचकर गोबर्धन पूजा किया और क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर समारोह का आयोजन हुआ।

यदुवंशीसमाज के अजीत यादव, अशोक यादव, मनोज यादव, युवा टीएमसी नेता विजय चौधरी ने विधायक जितेन्द्र तिवारी, जिला परिषद की सदस्य ज्योति कुमारी ग्वाला को पुष्प और उत्तरीयदेकर स्वागत किया ।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent