Site icon Monday Morning News Network

जसीडीह के औद्योगीकरण में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने दिये निर्देश

बैठक करते अधिकारीगण

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज श्रम विभाग, जियाडा एवं जिला सीएसआर कमिटि की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग अधिष्ठापित करने से संबंधित प्रमाण पत्र यथा-प्रदूषण प्रमाण पत्र, फोरेस्ट क्लियरेंस से संबंधित प्रमाण पत्र, फैक्ट्री प्रमाण पत्र आदि की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए संबंधित विभाग को निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द समन्वय स्थापित कर उक्त प्रमाण पत्रों को निर्गत करायें।

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा उद्योग विभाग एवं एलडीएम को निदेश दिया गया कि बैंक ऋण से संबंधित जो भी कार्यवाही है, उसमें भी तेजी लाते हुए उद्योगपतियों को ऋण उपलब्ध करायें। उपायुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा द्वारा उपलब्ध कराये गये जमीन पर इन्फ्राष्ट्रक्चर डेवलप करने, जमीन की राशि विभाग को देने, घेराबंदी करने आदि की जानकारी लेते हुए जियाडा को निदेश दिया गया कि उपलब्ध करायी गयी जमीन पर उद्योग लगाने की दिशा में जल्द से जल्द कार्य करायी जाय एवं इस दिशा में जो भी समस्याएँ आती है, उसका समाधान जिला प्रशासन के सहयोग से करें।

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जियाडा को निदेशित किया गया कि नये उद्योग के अधिष्ठापन के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित की जाय। जिले में सीएसआर द्वारा कराये जा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा जिले के 194 पंचायतों में बनाये जा रहे माॅडल स्कूल एवं माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराये जाने के संबंध में आईओसीएल के साथ चर्चा कि गई।

बैठक में उपरोक्त के अलावा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री सामरोम बारला, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एलडीएम श्री रवि शंकर सिन्हा, उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री राम स्नेही सिंह, ईओडीबीएम के मैनेजर पियुष कुमार आदि मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Ram Jha