Site icon Monday Morning News Network

दशको से अनावरत सेवा दे रही एलआईसी – पुष्कर दास

जीवन बिमा सप्ताह

जीवन बीमा निगम के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर आयोजित सप्ताह व्यापी जीवन बीमा सप्ताह का उद्घाटन शनिवार को रानीगंज जीवन बीमा निगम कार्यालय के शाखा प्रबंधक नयन कुमार सेन एवं उप शाखा प्रबंधक पुष्कर दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रानीगंज शाखा के जीवन बीमा के डेवलपमेंट अधिकारी एवं काफी संख्या में एजेंट मौजूद थे।

शाखा प्रबंधक ने एलआईसी की जानकारी देते हुए कहा कि 1 सितंबर 1956 को जीवन बीमा निगम का राष्ट्रीयकरण हुआ था, तब से यह जीवन बीमा लगातार लोगों को अनवरत सेवा देने का कार्य करते आ रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रोजी रोटी कमाने वाले व्यक्ति को जीवन बीमा कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीवन बीमा कराने लेने से उनके परिवार पूरी तरह से आर्थिक रूप से सुरक्षित रहते हैं। श्री सेन ने बताया कि जीवन बीमा के वर्तमान में 29 प्रकार की पॉलिसियाँ चल रही है,

इसके अलावा उन्होंने पंचवर्षीय योजना तथा जीवन बीमा से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया। उन्होंने उपस्थित एजेंट तथा डेवलपमेंट अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को बीमा कराने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लोगों को किस प्रकार जीवन बीमा के प्रति जागरुक किया जाए इसको लेकर पूरे सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Raniganj correspondent