Site icon Monday Morning News Network

विश्वकर्मा वंशजों ने एसडीओ कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

चौपारण प्रखंड के अंतर्गत विश्वकर्मा वंशजों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम मंगलवार को एक ज्ञापन श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी बरही के कार्यालय के सहायक लिपिक सन्नी कुमार को सौंपते हुए कहा कि बिहार विस्फी भाजपा विधायक का सदस्यता रद्द की जाए। जिसमें मुख्य रूप से चैय विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, बरही उपप्रमुख सिकंदर राणा, बरही विधायक के कृषि विभाग प्रतिनिधि गोपाल विश्वकर्मा, बीरेंद्र कुमार राणा, राजेंद्र राणा, राजू राणा बरही, पूर्व उपमुखिया केदार राणा, जगरनाथ राणा, राम लखन राणा, बिरेंद्र राणा सहित विश्वकर्मा वंशजों ने मांग किया है कि बिहार राज्य के मधुबनी जिले के विस्की विधान सभा के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर की सदस्यता रद्द कर उसपर कड़ी से कड़ी कानूनी किया जाय।

ज्ञापन में कहा गया है कि शदियों से 17 सितंबर को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा विश्वकर्मा वंशज के अलावा हिंदू व सनातन धर्मावलंबियों ने करता आया है। इसी कड़ी में 17 सितंबर को बिहार के विस्की विधान सभा क्षेत्र में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के दौरान विस्की भाजपा विधायक ने भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा के साथ घृणित कार्य ही नहीं बल्कि सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ किया है। विश्वकर्मा वंशजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है। यह भाजपा का विधायक भाजपा के लिए कलंक है। जिसे अविलंब हटाना होगा।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 28th, 2021 by News Desk Dhanbad