Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने कोलियरी एजेंट को कहा अपनी औकात में रहो, तुम्हारे जैसों को अपने पॉकेट में रखते हैं

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी ने कोलियरी एजेंट को कहा अपनी औकात में रहो

जामुड़िया के सियारसोल में तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कोलियरी एजेंट को चेतावनी देते हुये कहा कि “तुम अपने औकात में रहो, तुम्हारे जैसे एजेंट को हम पॉकेट में लेकर घूमते हैं ”

दरअसल सियरसोल कोलियरी क्षेत्र में आयोजित इस रक्तदान शिविर के संबंध में कोलियरी एजेंट ने प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि कानून व्यवस्था कि स्थिति बिगड़ सकती है । एजेंट की इसी चिट्ठी पर बिगड़ गए मेयर और चेतावनी देते हुये कह दिया कि सुधर जाओ नहीं तो तुम्हें हम दवाई देना जानते हैं । उन्होंने आगे कहा कि एक रक्तदान शिविर से कानून व्यवस्था को कैसे खतरा हो सकता है । कोलियरी का यह एजेंट तृणमूल कॉंग्रेस के खिलाफ साजिश में शामिल है और इसे समय आने पर ठीक कर दिया जाएगा ।

इस शिविर में हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय भी उपस्थित थे । उनके अलावे श्रमिक नेता विशुनदेव नोनिया, उपेंद्र यादव, सादन कुमार सिंह एवं अन्य तृणमूल नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

इस रक्त दान शिविर के माध्यम से एकबार फिर जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने अपनी ज़िम्मेदारी को दुहराते हुये कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी है कि इस क्षेत्र में तृणमूल कॉंग्रेस का कोई गुट न रहे, सभी एकजुट रहें और इस सीट पर विजय प्राप्त करें ।

तृणमूल को गुटों में बांटने नहीं दूंगा – जितेंद्र तिवारी

तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित शिविर की सराहना करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी जो यह चाहते हैं कि इस इलाके में तृणमूल का बंटवारा हो गया दो ग्रुप तैयार हो गया है, मैं कहना चाहूँगा विरोधियों को ज्यादा खुश होने जरूरत नहीं है । जब तक हमारे शरीर में खून का एक कतरा है, हम लोग कोई भी भाई का बंटवारा नहीं होने देंगे । सभी एक परिवार हैं । एक परिवार में कभी-कभार मनमुटाव हो जाता है, इसे हम लोग छुपाते नहीं है।

दूसरे लोग हैं घर के अंदर मारपीट करते हैं और बाहर आकर मुस्कुराते हैं, लेकिन हमारी पार्टी में गणतंत्र है, आजादी है । जो कुछ है सबके सामने है । लेकिन हमारे कार्यकर्ता के अंदर कोई पाप नहीं है । हम लोग देखने में बाहर जैसे हैं, अंदर भी वैसे हैं।

उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों के मन में दुःख है कि यहाँ के लोग जैसा तृणमूल चाहते हैं वैसा हम लोग नहीं दे पाए हैं। मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि हम लोग शुद्धिकरण में विश्वास करते हैं । अगर हमारे किसी छोटे भाई पर आप नाराज हैं तो हम उसे दुश्मन नहीं बनाएंगे । उसे सुधार कर भाई को साथ में रखकर और भाई को जोड़ना है। भाई को भाई से अलग नहीं करना है ।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस में हर किसी का स्वागत है । लेकिन बंटवारा नहीं करें । यह मेरी जिम्मेदारी है कि मेरे सैनिकों के बीच यहाँ पर उनमें कोई मनमुटाव है तो उन्हें बैठाकर उसे दूर करें । प्रखंड अध्यक्ष साधन राय को जिम्मेदारी दे रहा हूँ कि एक महीने के अंदर बैठक कर सारे लोगों को एक मंच पर लाकर कार्य करें उसके बाद एक बड़ा मीटिंग होगा जिसमें सारे लोग एक साथ रहेंगे।

वीडियो देखें

Last updated: दिसम्बर 15th, 2019 by Rishi Gupta