रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी एवं उनके सहयोगी रानीगंज के मजार शरीफ में पहुँचे और वहाँ के कब्रिस्तान का मुयायना किए । उन्होंने मुयायना के पश्चात यहाँ के कमिटी के सदस्यों को कहा कि इस कब्रिस्तान के विकास के लिए क्या कुछ किया जा सकता है इसके लिए आप लोग बैठक कर सटीक योजना प्रदान करें । इस कब्रिस्तान के विकास के लिए जो भी धनराशि लगेगी उसे हमलोग देंगे, ऐसे विकास मूलक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं पड़ेगी ।
इस मौके पर यहाँ के पार्षद आरीज जलेस भी मौजूद थे । आरिफ जलेस ने बताया कि रानीगंज के विकास में जितेंद्र तिवारी का आम भूमिका रही है और आज हम लोगों के आग्रह पर तिवारी जी आए थे । हम लोगों को उम्मीद है कि इस इलाके का विकास के लिए भी जितेंद्र तिवारी हम लोगों को सहयोग करेंगे।