रानीगंज । सिख संगत गुरुद्वारा कमिटी पंजाबी मोड़ की ओर से शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर पंजाबी मोड़ पर शहीद भगत सिंह की आदमक़द प्रतिमा का अनावरण मेयर जितेंद्र तिवारी के हाथों किया गया ।
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के इस अवसर पर जिस हौसला के साथ रानीगंज पंजाबी मोड़ के सिख संगत ने अपनी भूमिका निभाई है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर हम लोगों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। आज संकल्प लेने का दिन है कि हमें भी अपना त्याग बलिदान देश समाज के प्रति देनी है। ऐसा नहीं है कि आज लोग बलिदानी नहीं दे रहे हैं, आज भी बलिदानी दे रहे हैं, लेकिन वह बलिदानी अपने स्वार्थ के लिए अपने परिवार के लिए। लेकिन शहीद भगत सिंह ने अपनी कुर्बानी देश के लिए दी थी। यही वजह है कि दुनिया भगत सिंह को याद रखते हैं। उन्होंने कहा कि नवजागरण के इस समय में आइए हम सब मिलकर एक नई भारत बनाएं भाईचारा को मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि काफी सहयोग मिला है कॉर्पोरेशन का और हम लोगों ने जैसा चाहा था वैसी ही मूर्ति की स्थापना हुई है। उन्होंने कोयलाञ्चल शिल्पाँचल से आए तमाम गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों का सम्मान किया, अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर पार्षद कंचन तिवारी, दीपेंदु भगत, सीमा सिंह, प्रतिमा मुखी, आलोक बॉस, साधन सिंह, साइकन मुखर्जी प्रमुख थे। उन्हें सरदार जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह, इंदर सिंह, मनजीत सिंह, गजेंद्र सिंह, मुख्तार सिंह, हरदेव सिंह, शमशेर सिंह प्रमुख ने भी इसमें हिस्सा लिया ।