Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने पांडेश्वर में रक्षाकाली मंदिर में पूूजा के साथ की चुनाव प्रचार की शुरूआत, कहा विधायक की कुर्सी पर बैठकर खलनायक का रोल करने वाले को सबक सिखाया जायेगा

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को पांडेश्वर में रक्षाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दिया। विधायक जितेंद्र तिवारी को फूलबागान मोड़ से भाजपा कर्मियों ने गाजे बाजे के साथ झंडा और मोदी का कटआउट लेकर जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए और देखो देखो शेर आया का नारा लगाते हुए ,रक्षाकाली मंदिर तक लाये जहाँ पर जितेंद्र तिवारी ने पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर भाजपा कर्मी फूल की वर्षा भी करते दिखे। इस अवसर पर कर्मी सभा को संबोधित करते हुए विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भावना को देखकर हमलोगों ने टीएमसी में योगदान दिया था ,वह हमलोगों को नहीं मिला जयश्रीराम नहीं बोल सकते थे।

मेयर रहते हुए भी मुझे पूरे आजादी से कार्य करने नहीं दिया गया: जितेंद्र तिवारी

उन्होंने कहा दुर्गापूजा विसर्जन करने के लिये कोर्ट के शरण में जाना होगा ,यह सोचकर हमलोग टीएमसी नहीं आये थे कि ,उन्होंने हरिपुर में बनाये गए रामसीता मन्दिर बनाये जाने पर टीएमसी के बड़े नेताओं द्वारा जो कहा गया ,उससे भी व्यथित हुआ ,मेयर रहते हुए भी मुझे पूरे आजादी से कार्य करने नहीं दिया गया ,इसलिये व्यथित होकर भाजपा में जाने को सोचा और इतने बड़े परिवार का सदस्य बना।

उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री ,जेपी नड्डा ,अमित शाह समेत सभी के प्रति कृतज्ञता जतायी ,और नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए ,कहा कि विधायक की कुर्सी पर बैठकर खलनायक की रोल करने वाले को सबक सिखाया जायेगा ,विधायक जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी प्रत्याशी के आगे पीछे रहने वालों के बारे में कहा कि वे लोग फोन पर कहते है कि दादा पुलिस की डर से उसके साथ है , लेकिन वोट जयश्रीराम को देंगे ,भाजपा प्रत्याशी ने टीएमसी प्रत्याशी द्वारा सर फोड़ने की बात नहीं कह कर पैर तोड़ने की बात कहते है इसलिये उनको जन्मदिन पर बैसाखी भेंट करना चाहिए ,कर्मी सभा में बैधनाथपुर ,नबोग्राम ,और केन्द्रा पंचायत के भाजपा कर्मी के अलावा भाजपा नेता जितेन चटर्जी ,सूजन सूत्रधर ,रामानन्द पाठक ,सोनाली गिरि ,तन्मय घोष ,बबलू गोन, सोमनाथ रुईदास ,बाबू मुखर्जी,धनश्याम राम ,परेश समेत भारी संख्या में कर्मी उपतिथ थे ,यहा पर टीएमसी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए।

Last updated: मार्च 23rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent