Site icon Monday Morning News Network

पेट्रोल और डीजल के दामो में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने केंद्र पर बोला हमला

आसनसोल नगर निगम के मेयर  सह पाण्डेश्वर विधायक सह तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी तथा तृणमूल कॉंग्रेस जिला समन्वयक शिवदासन दासु ने एक साझा प्रेस कोंफेरेंस आयोजित की जिसमें जितेंद्र तिवारी ने देश में बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामो को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला  ।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ कोरोना के कहर से देश की जनता कराह रही है । वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामो को बढ़ाकर देश की जनता की पूरी तरह बिगड़ी आर्थिक अवस्था को और भी बिगाड़ दिया है। जिसकी वजह से देश की जनता की कमर टूट गई है ।अब देश की जनता भूखे मरने पर विवश हो गई है।

–देश की जनता ने क्या इसी अच्छे दिनों के सपने देखे थे ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तमाम चुनावी सभाओं में ये चिल्ला-चिल्ला कर कहते थे के अच्छे दिन आएंगे , क्या यही अच्छे दिन है।

—जबसे भाजपा की सरकार आई है तब से खाद्य सामग्रियों की कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही , साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी अब तेजी से बढ़ने शुरू हो गए है। वो भी ऐसे समय जब पूरा देश कोरोना के कहर से कराह रहा है। हमारे देश की जनता की आर्थिक स्थिति जब पूरी तरह चरमराई हुई है।

–इस कोरोना काल में हमारे देश के न जाने कितने युवा बेरोजगार हो गए है । हमारे राज्य में हमारी पार्टी तृणमूल सरकार अपने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवा रही है । भूखमरी की मार झेल रही जनता को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है । कइयों को तो आर्थिक मदद भी दी जा रही है।

–हम अपील करेंगे केंद्र सरकार से कि वो कोरोना काल की मार झेल रही देश की जनता के साथ राजनीति ना करें । अगर हो सके तो वो उनकी मदद करें उनकी पेट भरने में उनका मदद करें । दुःख की घड़ी में देश की जनता का आँसू पोछें ।

Last updated: जून 27th, 2020 by Rishi Gupta