Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने की भावुक अपील – काम करने के बाद भी वोट नहीं मिलता है तो दुख होता है

आसनसोल नगरनिगम के वार्ड सख्या 39 के उषाग्राम ग्वालापाड़ा में रविवार को तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय का उद्घाटन तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी एवं एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर टीएमसी जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नेता बनने से पहले हर कोई अच्छा होता है। समस्या तब होती है जब चुनाव जीतकर कोई किसी पद पर चला जाये, लोग तब उसके दोष और गुण देखने लगते हैं।

प्रशासनिक पद पर जानेवालों की जिम्मेदारी होती है कि जनता के लिए अच्छा कार्य करें ताकि जनता फिर से चुने। लेकिन कभी-कभी काम करने के बाद भी वोट नहीं मिले तो प्रशासनिक पद पर बैठे लोगों का भी दिमाग काम नहीं करता है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन सभी शपथ लेकर कहेंगे कि ये काम कर दीजिए तो आपलोग हमारे साथ है, तो हमलोग वही काम करेंगे ।

यहाँ सड़क बनायी, पानी, लाइट, पेंशन का इंतजाम किया लोगों के लिए मंदिर बनाया, शिवचर्चा का आयोजन हुआ। लेकिन वोट के समय हमें लड्डू दे दिया गया। जब काम करने के बाद भी वोट नहीं मिलता है तो मन में दुःख होता है। इसलिए आपसे निवेदन करते हैं कि आनेवाले समय में जो दो चुनाव होेनेवाले है, अगर उसमें आपका समर्थन नहीं मिला तो हमलोगों को सबकुछ छोड़कर जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा आपलोगों ने ही आशीर्वाद देकर हमलोगों को इस जगह पर लाये हैं। हो सकता है कि हमलोग कुछ गलती किये, जिसके कारण आपलोग दुःखी है। तो हमें गलती बतायें, उसे सुधारेंगे। जो आपलोग बोलेंगे, हमलोग करेंगे, लेकिन आनेवाले दोनों वोट में हमें धोखा मत दीजिएगा।

Last updated: फ़रवरी 9th, 2020 by News-Desk Asansol