पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बंकोला के बालूडान्गा में ,शनिवार 11 जुलाई को हनुमान मंदिर में विधायक जितेंद्र तिवारी ने जाकर पूजा अर्चना किया और 6 माह पहले दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत हनुमान मंदिर निर्माण के लिये आर्थिक सहयोग करने की वायदा को पूरा करते हुए मन्दिर के विकास के लिये 50 हजार की राशि हनुमान मंदिर प्रबंधन को दिया ।विधायक ने लोगों के बीच मास्क भी वितरण किया ।
विधायक जितेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि, करीब 6 माह पहले जब हम लोग दीदी के बोलो कार्यक्रम के दौरान यहाँ से गुजर रहे थे ,तो यहाँ के लोगों ने इस मंदिर के निर्माण में सहयोग का अनुरोध किया था और सड़क बनाने की बात कही थी और वायदा के मुताबिक पांडेश्वर विधानसभा के कर्मियों के सहयोग से इकट्ठा 50 हजार की राशि सौंपा कर वायदा को पूरा किया और सड़क का निर्माण तो पहले ही हो गया है।
उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सभी को खुश रखें किसी की आँखों में आँसू ना आये , अगर किसी की आँखों में आँसू आता हैं तो हमलोग मिलकर उसकी आँखों के आँसू पोछ पायें। इस अवसर पर युवा टीएमसी के विक्की चौरसिया ,टीएमसी नेता रामचरित्र पासवान समेत टीएमसी कर्मी नेता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।