Site icon Monday Morning News Network

मुनमुन सेन की हार के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने की इस्तीफे की पेशकश

jitendra-tewari-warning-bjp-worker

आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी मुनमुन सेन की करारी हार के बाद आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा  इस्तीफे की पेशकश  की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेयर  जितेंद्र तिवारी  ने जिलाध्यक्ष शिवदासन दासु को इस्तीफा पत्र सौंप दिया है जिसे स्वीकार नहीं किए जाने की खबर है ।

चुनाव से पहले प्रचार के दौरान एक कर्मी सभा में मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा था कि यदि मुनमुन सेन हार जाएगी तो वे मेयर पद से त्यागपत्र दे देंगे । 23 मई को आए नतीजे में मुनमुन सेन भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो से करीब दो लाख  मतों से हार गयी। इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया में लोग जितेंद्र तिवारी को अपना शपथ याद दिलाने लगे थे ।

चुनाव प्रचार में बहुत आक्रामक हो गए थे जितेंद्र तिवारी

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान जितेंद्र तिवारी ने बहुत ही आक्रामक रुख अपनाते हुये सभी कर्मियों एवं नेताओं को हर हाल में जीतने की हिदायत दे डाली थी । उसके साथ ही जिस वार्ड से जितना लीड मिलेगा उस वार्ड को उतना अधिक काम देने का विवादास्पद बयान भी उन्होने दिया था जिसकी काफी आलोचना हुयी थी।

पाण्डेशर में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुये शांत रहने की हिदायत दे डाली थी । उन्होने सभी हिन्दीभाषियों को एकजुट होकर मुनमुन सेन को जिताने की अपील की थी जिसकी भी काफी आलोचना हुयी थी। इस अपील का नकारात्मक असर यह हुआ कि 29 अप्रैल को  चुनाव  समाप्त होने के दूसरे दिन ही भाजपा को वोट देने के आरोप में पाण्डेश्वर के दारुला ईसीएल क्वार्टरों में नकाबपोश बंदूकधारियों ने काफी तोड़-फोड़ एवं मार-पीट की यहाँ तक कि तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट की भी पिटाई कर दीथी।

Last updated: मई 24th, 2019 by News Desk Monday Morning