Site icon Monday Morning News Network

प्रकाश क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल्टी पहुँचे जितेंद्र तिवारी

कुल्टी : अप्पर कुल्टी प्रकाश क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल्टी पहुँचे आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, उनके साथ भाजपा नेता जिशान कुरेशी भी मौजूद थे। प्रकाश क्लब  कमिटी द्वारा जितेंद्र तिवारी को फूल वा आंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया, जिसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई । प्रतियोगिता में प्रथम बेस्ट चॉइस क्लब और द्वितीय अशरफ क्लब दोनों टीम को कप देकर जितेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया एवं आशीर्वाद दिये।

खेलने से होता है खिलाड़ियों के शारिरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास- जितेंद्र तिवारी

जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रकाश क्लब के सभी मेंबर को दिल से धन्यवाद देता हूँ की हर साल की तरह इस साल भी फुटबॉल प्रतियोगिता हुई । उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों ने अव्वल दर्जे के खेल का प्रदर्शन किया। कुल्टी के खिलाड़ियों में इतनी प्रतिभा देख काफी गर्व होता है। मेरा तो मानना है कि खेल ही एक ऐसा साधन है, जिसमें खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से युवा शक्ति में ऊर्जा का विकास होता है। आज की दोनों टीमों ने बहुत ही सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया। परंतु खेल में हार जीत लगा रहता है। मैं दोनों टीमों को बधाई देता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। साथ ही मैं कहना चाहता हूँ कि कुल्टी में प्रतिभा की कमी नहीं है। हम लोगों को सिर्फ उनका मनोबल बढ़ाना है। हमारे क्षेत्र के लड़कें बहुत अच्छा फुटबॉल खेलते हैं।

Last updated: सितम्बर 28th, 2023 by News-Desk Asansol