Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय नेता करने काम करने में असमर्थता दिखाये तो मेरा दरवाजा आपलोगों के लिये दिन-रात खुला रहेगा – जितेंद्र तिवारी

लोगों को संबोधित करते हुये विधायक जितेंद्र तिवारी

भूल को स्वीकार करके जनता से जुड़े कर्मी – जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर । जनता से दूर रहकर और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना अब नहीं चलेगा , अपनी भूल को स्वीकार करके जनता से जुड़ने का कार्य हमारे टीएमसी कर्मी करें । विधायक जितेन्द्र तिवारी ने केन्द्रा पंचायत के रामनगर गाँव में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन के समय उक्त बातें कही ।

[adv-in-content1]

विधायक ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि लोकसभा चुनाव में आपलोगों की नाराजगी ने हमलोगों को हरा दिया । हम अपनी गलती को स्वीकार करके आपलोगों के पास आये हैं और अब कोई भी कार्य हमारे स्थानीय नेता करने में असमर्थता दिखाये तो मेरा दरवाजा आपलोगों के सेवा के लिये दिन-रात खुला रहेगा ।

विधायक ने स्थानीय टीएमसी कर्मियों और नेताओं को चेताते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वालों की पोल चुनाव के समय खुल गयी है । भीड़ और बाइक की संख्या दिखाने के पहले जनता की सेवा करे और जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उनकी समस्याओं का समाधान करे तभी जनता पूछेगी ।

विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती , प्रधान जोवा सहा, उप-प्रधान बासु घोष, अनूप चटराज, प्रहलाद साव , विजय चौधरी समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent