Site icon Monday Morning News Network

संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जितेंद्र तिवारी ने गिनवाए कोरोना काल के कार्य , भाजपा और सांसद पर कटाक्ष

पांडेश्वर विधानसभा के विधायक सह तृणमूल कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष, जितेंद्र तिवारी ने कोरोना और लॉकडाउन संकट के दौरान , तृणमूल कॉंग्रेस एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में, हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय में सोमवार 8 जून को पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक माँ का दिल लेकर अपना ,आंचल फैलाकर ,बंगाल की जनता को बचाने के लिए सड़क पर उतर कर कार्य कर रही हैं। वह शुरू से विभिन्न स्तर से विपरीत परिस्थितियों के बीच जनता की मदद की लगातार कोशिश कर रही है।

कोरोना काल में गिनवाए कार्य

विधायक ने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा में भी सभी ने समृद्ध रूप से करीब 40 हजार परिवारों तक चावल आलू आदि तीन बार पहुँचाया, आरएमपी चिकित्सक, प्राइवेट शिक्षकों, श्रमिकों की मदद करने की कोशिश की गई है, गौपालको को बिचाली आदि दिया गया, 12500 विधवा महिलाओं को आटा, वस्त्र दिया गया, ईद के दौरान 12-13 हजार लोगों को रमजान कीट दिया गया ,आदिवासी इलाकों में लोगों को कम्यूनिटी किचन से भोजन दिया गया, 45000 मास्क लोगों में बाँटे गए ।

भाजपा पर प0 बंगाल को बदनाम करने का आरोप

प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की बात हो या छात्रों को लाने की बात हो , हमारी नेत्री पहले ही उन्होंने विभिन्न राज्य सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन संकट की इस घड़ी में भी भाजपा बंगाल को अपमानित करने का कोशिश लगातार कर रही है । लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए भाजपा के लोग आगे नहीं आए ,लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया,।

आंकड़ों को देखें तो अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है, टेस्टिंग के क्षेत्र में भी बंगाल अन्य राज्यों से आगे है । किसी की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है । लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है, मुख्यमंत्री और हमलोग मिलकर लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार लगातार गलत निर्णय ले रही है ।

भाजपा के लोग बंगाल के लोगों को अपमानित करने का कार्य कर रही है, बंगाल को बदनाम किया जा रहा है, बंगाल को बदनाम कर भाजपा के लोग खुश हो रहे हैं । ममता बनर्जी विभिन्न जिलों में कोरोना अस्पताल बना कर वहाँ जाँच की सुविधा दे रही है, प्रवासी मजदूरों को वापस ला रही है ,गरीबों को राशन और भोजन दे रही है।

सांसद बाल काटने और गाना गाने में व्यस्त थे

आसनसोल के सांसद संकट में जनता के पास रहने के बजाय सिर्फ सोशल मीडिया पर कभी अपने बाल काटने का, कभी गाना गाने का वीडियो पोस्ट किया है,पांडेश्वर में गरीबों की मदद करने के बजाय कुछ अराजक तत्वों को लेकर उसके माध्यम से भाजपा यहाँ संगठन अपना बनाने की कोशिश कर रही है, पांडेश्वर और बंगाल में यह संस्कृति कभी नहीं रही है । भाजपा की साजिश को हम लोग विफल करेंगे, लॉकडाउन में जिस तरह ममता बनर्जी संकट के समय जनता के साथ खड़ी है, आने वाले समय में जनता भी उनका साथ देगी।

प्रेस वार्ता के समय विधायक के साथ पांडेश्वर और लाउदोहा प्रखंड के टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, सुजीत मुखर्जी ,युवा टीएमसी अध्यक्ष ,संजय यादव ,पलास पांडेय,मजदूर संगठन केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ,पांडेश्वर पंचायत समिति के सभापति मदन बाउरी ,पांडेश्वर विधानसभा के दोनों प्रखंडो पांडेश्वर और लाउदोहा के वरीय टीएमसी नेता उपस्थित थे।

Last updated: जून 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent