Site icon Monday Morning News Network

जब भी पांडेश्वर के लोग बुलाते है आ जाता हूँ – विधायक जितेंद्र तिवारी

jitendra-tiwari-pandeshwar

पांडेश्वर । जबसे पांडेश्वर का विधायक बना हूँ यह अपना घर सा हो गया है । जब भी आपलोग बुलाते हैं, चला आता हूँ । आपलोगों की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है और जिस तरह आपलोगों ने विधायक के समय अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह लोकसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद टीएमसी प्रत्याशी मुनमुन सेन को दें ताकि आपका भाई, बेटा, जितेंद्र कह सके कि पांडेश्वर के लोगों ने मुनमुन सेन को अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजा है । अब इनकी बातें को सुनकर इलाके का विकास करना है । डालूरबांध 6 नम्बर में विधायक जितेंद्र तिवारी ने एक सभा के दौरान उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कर्मियों और नेताओं के चलते कुछ लोगों में नाराजगी है लेकिन उस नाराजगी के चलते अपने बेटा , भाई को मत भूल जाएँगे । वोट टीएमसी प्रत्याशी को ही देंगे । में विश्वास दिलाता हूँ वोट के बाद आपकी नाराजगी मैं दूर करूंगा ।

इस अवसर पर विधायक को डालूरबांध वासियों ने जमकर स्वागत किया और उनके साथ चलने का वायदा भी किया ।सभा के दौरान केन्द्रा पंचायत के सदस्य एमडी लुकमान अंसारी सुषमा मिश्रा टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग बुद्धिजीवी मंच के महफूज आलम सत्येन्द्र प्रसाद पंकज कुमार रतन केशरी केदार यादव रमेश सिंह लक्ष्मण राय समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent