Site icon Monday Morning News Network

पहले एक डॉक्टर थे अब दो हो गए : जितेंद्र तिवारी

पाण्डेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी का स्वागत करते हुये एचएमएस के श्रमिक एवं नेतागण

पांडेश्वर । ट्रेड यूनियन जो भी हो प्रबंधन के खिलाफ श्रमिक हितों को लेकर अपनी लड़ाई लड़े और राज्य की मुख्यमंत्री के नीतियों के समर्थन में साथ दे और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जो एकजुट होकर आवाज़ उठाये उसे हमारी नेत्री समर्थन करेगी विधायक जितेंद्र तिवारी ने खुट्टाडीह ओसीपी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन के समय उक्त बातें कही

पहले एक डॉक्टर थे अब दो हो गए

उन्होंने कहा एचएमएस और केकेएससी दोनों महामंत्रियों ने चुनाव के समय टीएमसी के समर्थन में जोरदार ढंग से प्रचार प्रसार किया था और दोनों हमारे लिये प्रिय है लेकिन अब डॉक्टर दो हो गये है जो अच्छा उपचार करेगा श्रमिक उसी के पास जाएँगे और इसमें जो श्रमिकों को शोषण करेगा उसको हमारी नेत्री कभी समर्थन नहीं करेगी ।

विभाजनकारी लोगों के लिए कोई जगह नहीं

विधायक ने बंगाली बिहारी पर कहा कि इस राज्य में बंगाली और बिहारी हिन्दू मुस्लिम को लेकर राजनीति करने वालों को टीएमसी पार्टी कभी समर्थन नहीं करती है राज्य में सभी भाई है और मैंने भी बिहारी होकर बंगाली परिवार में शादी की है और दो दशक से अच्छे से है । 21 जुलाई के समर्थन में रक्तदान शिविर का आयोजन करके उसके लिये विधायक ने धन्यवाद भी दिया ।

मुख्यमंत्री की मजदूर हितैषी नीतियों के कारण ही तृणमूल का समर्थन : एसके पाण्डेय

विधायक सह मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय

एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि एचएमएस एक मजदूर संगठन है और राज्य की नेत्री द्वारा की जा रही कार्यों से खुश होकर ही एचएमएस ने वर्ष 2015 में टीएमसी का झंडा पकड़कर शामिल हुआ और यूनियंन से जुड़े सभी श्रमिक भी ममता बनर्जी के समर्थन में आगे रहते है और उनके नीतियों का समर्थन करते है ।प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडेय जी का समर्थन हमलोगों को मिलता है और जो भी हमारी नेत्री के नीतियों का समर्थन करेंगे वे हमारे साथ है ।

स्थानीय मुद्दे भी सामने आए

टीएमसी नेता एसके शाहजान ने केकेएससी के महामंत्री पर हमला करते हुए कहा कि झगरु सिंह को पहले हरेराम सिंह ने ही केकेएससी का तीन कोलियरियों का संयोजक बनाया था उस वक्त झगरु सिंह एक अच्छा आदमी था और आज जब उनकी श्रमिक शोषण नीति से तंग आकर केकेएससी छोड़ एचएमएस में आया तो आरोपी हो गया एचएमएस जबतक दीदी के नीतियों के समर्थन में रहेगा हमलोग साथ देंगे ।

27 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ

कार्यक्रम के दौरान 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया कार्यक्रम के दौरान टीएमसी नेता मदन बाउरी असित मण्डल प्रफुलो चटर्जी शिवनाथ घोष शबे आलम रमेश सिंह अनिरुद्ध सिंह के अलावा डीजीएम प्रमोद कुमार प्रबंधक पी चटर्जी युवा टीएमसी नेता संजय यादव कमलजीत सिंह समेत ओसीपी के श्रमिक उपस्थित थे ।

मंत्री मलय घटक से टकराते हैं मेयर जितेंद्र तिवारी के बयान

विधायक सह मेयर जितेंद्र तिवारी का कहना कि एचएमएस और केकेएससी दोनों हमारे लिए प्रिय है , यह बयान मंत्री मलय घटक के बयान से टकराता है । तीन दिन पहले , खुट्टाडीह में ही आयोजित एक सभा में मंत्री मलय घटक ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि एचएमएस और तृणमूल का कोई संबंध नहीं है

Last updated: जुलाई 14th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent