Site icon Monday Morning News Network

मेयर जितेंद्र तिवारी एवं मंत्री मलय घटक ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

आसनसोल : तृणमूल सुप्रिमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मेयर सह जिला तृणमूल अध्यक्ष मेयर जितेंद्र तिवारी, राज्य के श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने 14 अगस्त की मध्य रात्रि को उषाग्राम स्थित हिंदी भवन परिसर में अग्नी कन्या मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शहीदों को श्रद्धांजली दी.

इस अवसर पर कर्नल दिप्तांशू, पश्चिम बर्द्धमान स्टूडेंटस लाइब्रेरी कोऑर्डिनेशन कमिटी के महासचिव गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा सहित बडी संख्या में विभिन्न संस्थानों के स्टूडेंटस उपस्थित थे.

मंत्री घटक ने कहा कि काफी बलिदान के बाद देश को आजादी मिली. आजादी के चार वर्षों बाद भारत का संविधान लिखा गया. परंतु वर्तमान की केंद्र सरकार देश के नागरिकों के संवेधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने इसके खिलाफ तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी.

मेयर तिवारी ने कहा कि शहिदों के प्राणों के मूल्य पर मिली आजादी के मूल्य को देशवासियों को समझना और सम्मान देना चाहिए. उन्होंने कारगिल युद्ध के वीर नायक कर्णल दिप्तांशू के देश प्रेम एवं आदर्शों को शहरवासियों को आत्मसात करने का आग्रह करते हुए देश सेवा को सर्वोपरी बताया.

उप-मेयर तबस्सुम आरा, कारगिल युद्ध के नायक कर्णल दिप्तांशू चौधरी, गौरव गुप्ता, आदर्श शर्मा, कृष्णेंदू पाल आदि उपस्थित थे. स्टूडेंटस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये थे.

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by Rishi Gupta