Site icon Monday Morning News Network

बैधनाथपुर पँचायत में कोई न रहे भूखा , जितेंद्र तिवारी ने भोजनालय का किया उद्घाटन

बैधनाथपुर पँचायत के टीएमसी नेताओं और कर्मियों द्वारा अगले दस दिनों तक दोपहर का भोजनालय शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने पांडेश्वर में किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य की नेत्री ममता बनर्जी के हमारे बैधनाथपुर पँचायत के सैनिक अजय धीवर प्रधान जोवा साहा समेत सभी नेताओं कर्मियों के सहयोग से अगले दस दिनों तक दोपहर का भोजन की मुफ्त व्यवस्था इस शिविर में जरूररतमन्दों के लिये किया गया है।

पँचायत के दो इलाकों में ऐसा ही शिविर खोलकर दोपहर का भोजन और शुरू किया जायेगा।  पांडेश्वर विधानसभा के बैधनाथपुर पँचायत में कोई भूखा नहीं रहे इसी उद्देश्य को लेकर नेत्री के सैनिकों ने यह शपथ लिया है और घर जैसा भोजन जरूररतमन्दों को कराकर अपनी सेवा भावना को जगाया है और लॉक डाउन में कोई भूखा नहीं रहे इस नारा को बढ़ाया है ।

इस अवसर पर टीएमसी के पँचायत सदस्य मधु घोष, जमुना धीवर , सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता जितेन चटर्जी ,कनैहया मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मई 6th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent