Site icon Monday Morning News Network

एचएमएस के भोजन वितरण कार्यक्रम में आसनसोल के मेयर ने बताया कि 24 घंटे में 16 घंटे पाण्डेश्वर में बिताते हैं

भव्य तरीके से आयोजित किया गया गरीबों को भोजन देने का कार्यक्रम

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालुरबांध में हिन्द मजदूर सभा द्वारा गरीबों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी शामिल हुए। यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। गौरतलब है कि एक बार जितेंद्र तिवारी ने ये बात कही थी कि स्वागत सम्मान में खर्च करने के बजाय उसे गरीबों को दे दें।

इस मौके पर पांडेश्वर के विधायक सह तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि आपलोग सोंच रहेंगे होंगे कि भाषण से पेट नहीं भरेगा राशन चाहिए। ममता बनर्जी भी यहीं कहती हैं। इसलिए जब कोरोना संकट आया, जब देश के बड़े-बड़े नेता भाषण देने में व्यस्त थे, उस समय दीदी ने गरीबों को राशन कैसे दिया जाये इसकी व्यवस्था की। उन्होंने हमें भी यही शिक्षा दी है कि भाषण बहुत हो गया गरीबों को राशन दे।

एचएमएस ने भी दीदी के आदर्श पर चलकर आपलोगों के लिए भोजन वितरण का कार्य किया है, इसके लिए उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। आपके हर अच्छे कार्य में आपके साथ रहने का वादा करता हूँ। ईसीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ लड़ाई में भरपूर साथ रहेगा।

अब लग रहा है कि अपने परिवार को यही लाना पड़ेगा

2016 में जब आपलोगों ने विधायक बनाया, अब मैं आपके घर का बेटा बन गया हूँ, अब 24 में 16 घंटा यहीं  बीतता है। अब लग रहा है कि अपने परिवार को यही लाना पड़ेगा, क्योंकि आपलोग अब आसनसोल भी नहीं जाने देंगे।

2021 में जब सालगिरह मनायेंगे तो आपके बीच आकर केक काटेंगे। यहाँ जितने लोग हैं, सभी उस दिन पूरे परिवार के साथ आयेंगे और सभी मिलकर खुशी मनायेंगे। बच्चों और माताओं के चेहरे पर जो मुस्कुराहट मिलता है वह करोड़ों रुपये खर्च कर भी नहीं मिलेगा। रुपये खर्च कर गहने और सामान मिलेंगे, लेकिन पांडेश्वर के लोगों जैसा दिल नहीं मिलेगा, जब तक अंतिम सांस है, तब तक पांडेश्वर के लोगों का प्यार कभी कम नहीं होना चाहिए, यह जो संबंध बना है, वह कभी नहीं टूटना चाहिए।

Last updated: जून 22nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent