Site icon Monday Morning News Network

इस गाँव की तारीफ में विधायक जितेंद्र तिवारी ने बांधे पुल , भाजपा पर बंगाल की छवि धूमिल करने का आरोप

पांडेश्वर। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा गाँव में वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में ग्रामीणों ने सहायता राशि प्रदान की। विधायक जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अनुदान राशि का चेक सौंपा। यहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी।

इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह गाँव हर समय ममता बनर्जी के साथ रहा है। अतीत में लोकसभा चुनाव में यहाँ के लोग दीदी के साथ रहे हैं, बीते विधानसभा चुनाव में भी दीदी के साथ थे । पंचायत चुनाव में भी इस गाँव ने तृणमूल को समर्थन किया था ।

संकट के समय जब केन्द्र सरकार विभिन्न तरह से ममता बनर्जी की सरकार को छोटा दिखाने की कोशिश कर , बंगाल के गौरव को ठेस पहुँचा रही है, इस परिस्थिति में भी यहाँ के लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार दीदी का साथ दिया।

उन्होंने कहा कि गाँव के लोगों के प्यार से हमलोग उत्साहित हो रहे हैं, आपके समर्थन से हमें मानसिक शक्ति मिल रही है। बंगाल के अस्तित्व और गौरव को ठेस पहुँचाने की साजिश हो रही है। अन्य राज्यों से जो नेता आ रहे हैं, वह लोग बंगाल के गौरव एवं इतिहास नहीं जानते हैं, वह यहाँ के महापुरुषों पर कुरुचिकर बयान दे रहे हैं। देश के लिए जिन महापुरुषों ने बलिदान दिया है, उन्हें कटु शब्द कह रहे हैं। भाजपा के नेता बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश से आकर बंगाल को अपमानित कर रहे हैं, उनका समर्थन कैसे बंगाल के लोग कर रहे हैं।

यहाँ के भी कुछ लोग बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं उन लोगों से अपील है कि वे लोग बंगाल के गौरव के खातिर दीदी के साथ आयें । बहुत सारे लोग विभाजानकारी ताकतों से अलग होकर हमारे साथ आये हैं। बंगाल की गौरव रक्षा के लिए हमलोग एक साथ दीदी के नेतृत्व में संघर्ष करेंगे ।

Last updated: जून 26th, 2020 by News-Desk Asansol