Site icon Monday Morning News Network

खाद्य वितरण कार्यक्रम में जितेंद्र तिवारी कोल इंडिया के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया

जामुड़िया । जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चाकदोला कृष्णानगर में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तृणमूल कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण कर इसकी शुरूआत की।

इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस कोलियरी के बंद हुए बहुत दिन हो चुका ,है लेकिन हमारी पार्टी ने लड़ाई कर यहाँ क्वार्टर में पानी बिजली रहे इसकी व्यवस्था की। लेकिन दिल्ली में जो भाजपा की सरकार है वह नया कानून ला रही है यह कानून पास हो जाने के बाद धीरे-धीरे दो-तीन साल के अंदर कोल इंडिया में जो भी कोलियरी है सारा खत्म हो जाएगा । जब सब कोलियरी खत्म हो जाएगा तो स्वाभाविक रूप से क्वार्टर एवं अन्य संपत्ति भी खत्म हो जाएगी ।

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है यहाँ के बहुत से लोग दिल्ली में नरेंद्र मोदी को देखकर वोट देते हैं, सबको लगा था कि मोदी जी प्रधानमंत्री बन जाएँगे तो गरीब आदमी जीवन में तकलीफ कम होगा । लेकिन दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक के बाद एक वह जो काम कर रहे हैं उससे गरीबों के जीवन में तकलीफ और बढ़ने वाला है।

अभी भी समय है सारे लोग इकट्ठा नहीं होते हैं दीदी के साथ मिलकर खड़े होकर उन्हें मजबूत नहीं करेंगे तो केंद्र सरकार के जनविरोधी कानून को रोका नहीं जा सकेगा। लॉकडाउन के समय में आपने देखा कि सिर्फ ममता बनर्जी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की व्यवस्था की ।

हमारी दीदी ने गरीबों को राशन, जरूरी सामान पहुँचाने की व्यवस्था की। मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा था कि लॉकडाउन में जो आदमी को हानि हुआ है, उससे उबरने में कम से कम 1 साल का समय लगेगा इसलिए 1 साल तक गरीबों को मुफ्त में चावल आदि दिया जाए। लेकिन कल शाम प्रधानमंत्री ने घोषणा किया गया सिर्फ नवंबर तक फ्री में अनाज देंगे । लेकिन उसके 1 घंटे के अंदर हमारे सीएम ने घोषणा कर दी कि बंगाल में सरकार अपने पैसा से 2021 के जून तक गरीब आदमी को मुफ्त में चावल दिया जाएगा। क्योंकि दीदी जानती है घर में तकलीफ होने पर आदमी को क्या होता है?

उन्होंने कहा कि आपसे अनुरोध करता हूँ कि पार्टी भूलकर बंगाल के जो भी लोग हैं, वह किसी भाषाभाषी के हो, वो कोई भी हो सारे लोगों को एक होकर दीदी के साथ खड़ा होना है। उन्हें सिर्फ कहना है दीदी आप जिस तरह गरीबों के लिए कार्य कर रही हैं पूरा बंगाल की जनता आपके साथ है।

इस कोलियरी में जो लोग हैं, आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने घर में बैठकर दीदी का समर्थन करें आप यह मत सोचना कि आपके बोलने से क्या फर्क पड़ेगा, आप अगर घर में बैठकर ही कहेंगे तो दीदी को कोलकाता में मजबूती मिलेगी दीदी कोलकाता में मजबूत होंगी, तो दिल्ली सरकार के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ सकेंगी, अगर आप लोग सब दीदी के साथ हैं, तो देश में कोई ताकत नहीं है जो हमें हरा सके, जो बंगाल की जनता को, कोलियरी अंचल की जनता को हरा सके।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोलियरी को निजी कंपनियों को देने का जो फैसला किया है इसके खिलाफ भी लड़ाई करनी होगी। किसी कारणवश अगर बंगाल में बीजेपी आ जाती है तो किसी का घर, द्वार नहीं बचेगा । इसलिए आप लोगों का निर्णय लेना है कि आपलोग को रहना है या नहीं रहना है ।

बीजेपी अगर दिल्ली में बैठकर कोलियरी बेच दे रही है, तो बंगाल में सत्ता में आयी तो हमलोगों को जंगल में भेज देगी, अगर आप लोग को जंगल में नहीं जाना है तो भाजपा खिलाफ लड़ाई करें।

Last updated: जुलाई 1st, 2020 by Rishi Gupta