Site icon Monday Morning News Network

पूर्व माकपा विधायक हराधन झा से मिलने पहुंचे जितेंद्र तिवारी , बताया सच्चा वामपंथी , मिला आशीर्वाद

मेयर जितेंद्र तिवारी को आशीर्वाद देते हुये पूर्व माकपा विधायक हराधन झा

रानीगंज। आसनसोल के मेयर सह तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी रानीगंज से माकपा के भूतपूर्व विधायक हराधन झा से मिलने उनके आवास गए । राजनीतिक मतभेद को भुलाकरके अस्वस्थता की सूचना पाकर उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर शनिवार को पहुँचे।

हर सप्ताह हाल-चाल लेने का दिया निर्देश

उन्होंने रानीगंज पंचायत समिति सभापति विनोद नोनिया तथा पार्षद कंचन तिवारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह उनका हालचाल लेंगे । इसके साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर जानकारी दें, वह हर संभव मदद करेंगे।

पूर्व विधायक हराधन झा ने जितेंद्र तिवारी को दिया आशीर्वाद , जीवन में खूब तरक्की करें

पूर्व विधायक हराधन झा ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी एवं उनके साथ आये लोगों को देखकर मैं बेहद खुश हूँ, उनके आने से मेरी बीमारी 25 फीसदी ऐसे ही ठीक हो गयी। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र तिवारी ने विकास पर काफी ध्यान दिया है, वह जीवन में और तरक्की करें।

हराधन झा से चुनाव हारे थे जितेंद्र तिवारी

मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि 2006 में दीदी ने मुझे जब रानीगंज से उम्मीदवार बनाया था तो मैं हराधन झा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था, उस समय मैंने कहा था कि यह मेरे चाचा हैं, मैं काका के विरुद्ध कुछ नहीं कहूँगा। कल उनके अस्वस्थता की सूचना मिली, जिसके बाद यहाँ के नेतृत्व को साथ लेकर उनसे मिलने आए ।

हराधन झा हैं सच्चे वामपंथी

हमलोग उनके स्वस्थता एवं दीर्घायु की कामना करते हैं। उनकी लड़ाई बेकार नहीं जायेगी। वह असल में वामपंथी हैं, इस तरह के वामपंथी विचारधारा के नेता समाज में विरल है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह जल्द स्वस्थ हो जायें।

Last updated: जुलाई 4th, 2020 by Sanjit Modi